भोपालमध्य प्रदेश

वन विभाग के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला, लकड़ी तस्करों को पकड़ने पहुंची थी टीम, पुलिस ने किया मामला दर्ज

रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम रमपुरा में सागौन के लकड़ी तस्करों को पकड़ने पहुंची वन विभाग की 15 सदस्यीय टीम हुआ जानलेवा हमला। जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए कर्मचारियों को जिला अस्पताल रायसेन रेफर किया गया। वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें: खरगोन में कर्फ्यू वाली शादी, शहर में 4 घंटे की ढील मिली तो दुल्हन लेने पैदल ही निकला दूल्हा

पत्थर, डंडे और हथियारों से किया हमला

दरअसल, सिलवानी वन परिक्षेत्र पश्चिम के अंतर्गत आने वाले सिलवानी से 2 किमी दूरी पर ग्राम रमपुरा पुलिया के पास एक समुदाय के करीब 300 लोगों द्वारा सागौन की लकड़ी तस्करी की जा रही। सूचना पर वन परीक्षेत्र अधिकारी रविंद्र पाटीदार 2 शासकीय वाहनों करीब 15 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ सागौन की लकड़ी पकड़ने गए थे। लेकिन, वहां एक समुदाय के करीब 300 लोगों ने पत्थर, डंडे और हथियारों से वन विभाग के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। वहां से कर्मचारी जान बचाकर भागे। इसमें ड्राइवर धर्मेंद्र लोधी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सिविल हॉस्पिटल सिलवानी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रायसेन रेफर कर दिया। साथ ही 3 वन रक्षक घायल हुए हैं जिनका इलाज सिलवानी में चल रहा है।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

एसडीओपी राजेश तिवारी, तहसीलदार लालजीराम वर्मा, फॉरेस्ट एसडीओ पीके रजक सहित एडिशनल एसपी अमृतलाल मीणा घायलों को देखने के लिए सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। वन विभाग द्वारा अवैध तस्करी करने वाले लकड़ी माफियाओं से सागौन की लकड़ी को जब्त कर ली है। वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और सरकारी वाहनों की तोड़फोड़ करने के लिए मामला दर्ज कर लिया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button