इंदौरमध्य प्रदेश

खरगोन में कर्फ्यू वाली शादी, शहर में 4 घंटे की ढील मिली तो दुल्हन लेने पैदल ही निकला दूल्हा

खरगोन में दंगों के कारण कर्फ्यू लगा हुआ है। रविवार को कर्फ्यू में सुबह 4 घंटे की ढील दी गई। इस दौरान दूल्हा अपनी बारात लेकर दुल्हन को लेने के लिए पैदल ही निकल पड़ा। बारात में न कोई बैंड-बाजा था और न घोड़ी। वाहनों पर प्रतिबंध के कारण शहर में पैदल ही निकली बारात।

ये भी पढ़ें: खरगोन दंगे पर बोले CM शिवराज सिंह- जिनके घरों में तोड़फोड़ हुई, उन्हें फिर से बनाने में सरकार मदद करेगी

शहर में पैदल ही निकली बारात

रविवार को जिला प्रशासन ने सुबह 8 बजे से दोपहर 12 तक थोड़ी ढील दी हुई थी। इसी बीच दंगा प्रभावित क्षेत्र तालाब चौक में रहने वाले अमन कर्मा की आज शादी है। दूल्हा अपने परिवार के साथ शहर से बाहर निकलने के लिए 2 से 3 किमी तक पैदल ही चला। शहर के बाहर वाहनों की व्यवस्था की गई थी, जहां से वह 35 किमी दूर कसरावद दुल्हन श्वेता को लेने के लिए निकले। शादी की सारी रस्में आस-पास के 1-2 लोगों के साथ पूरी की।

रिसेप्शन भी कर्फ्यू के कारण कैंसिल

परिजनों का कहना है कि हर मां-बाप की ख्वाहिश होती है कि उसके बेटे की शादी धूमधाम से हो। लेकिन, दंगों की वजह से सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। हम 4 महीने से शादी की तैयारियां कर रहे थे। हालांकि, खुशी इस बात की है कि तय समय पर शादी हो गई। रिसेप्शन भी कर्फ्यू के कारण कैंसिल हो गया। कई दोस्त और रिश्तेदार नहीं आ पाए, ये कमी जरूर खल रही है। हमारा बैंड-बाजे और घोड़ी पर बारात निकालने का सपना था।

कर्फ्यू में शाम को भी दी 2 घंटे की छूट

बता दें कि रामनवमी पर निकले जुलूस पर पथराव के बाद से ही खरगोन में कर्फ्यू लगाया गया है। हालातों को देखते हुए रोज थोड़ी-थोड़ी ढील दी जा रही है। रविवार को सुबह 8 से 12 बजे तक ढील दी गई थी। स्थिति को समान्य देखते हुए फिर से शहर में दोपहर 03 से शाम 05 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: विदिशा में कुत्‍तों का आतंक : 5 साल की बच्ची को बुरी तरह नोंचा, 2 दिन में 54 लोगों को बनाया शिकार, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button