
भोपाल। बैतूल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बसपा के प्रत्याशी अशोक भलावी का मंगलवार को निधन हो गया। वे 48 वर्ष के थे। भलावी के सीने में दर्द उठने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्याशी का निधन होने के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया के साथ ही मतदान स्थगित कर दिया है।
मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार मतदान की प्रक्रिया भी स्थगित होने के कारण नामांकन भी फिर से किए जाएंगे। मतदान और नामांकन जमा करने की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी। बैतूल में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होना था। भलावी के निधन पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने शोक व्यक्त किया है।