ताजा खबरराष्ट्रीय

PM मोदी का उत्तराखंड दौरा : पार्वती कुंड पहुंचकर की पूजा-अर्चना, किए आदि कैलाश के दर्शन; बर्फीली पहाड़ियों में ध्यान लगाए बैठे नजर आए

पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (12 अक्टूबर) को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने पिथौरागढ़ में कैलाश व्यू पॉइंट से आदि कैलाश के दर्शन किए। इसके साथ ही पीएम ने पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की, इसका वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। वहीं पिथौरागढ़ जिले में करीब 4200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे।

ऐसा करने वाले पहले पीएम बने मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे। यहां जोलिंगकोंग में उन्होंने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की। इसके बाद कैलाश व्यू पॉइंट से आदि कैलाश के दर्शन किए। जोलिंगकोंग इलाके से कैलाश पर्वत साफ नजर आता है। इसके लिए अब चीन के कब्जे वाले तिब्बत जाने की जरूरत नहीं होगी। इस दौरान पीएम मोदी डमरू और घंटा बजाते भी नजर आए। जोलिंगकोंग इलाके से 20 किलोमीटर दूर चीन की सीमा शुरू हो जाती है। नरेंद्र मोदी देश के पहले PM हैं, जिन्होंने उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर आदि कैलाश पर्वत का दर्शन किया।

गुंजी गांव और अल्मोड़ा के जागेश्वर भी पहुंचे

यहां से प्रधानमंत्री मोदी गुंजी गांव पहुंचे और सेना, आईटीबीपी जवानों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने बीआरओ कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। इसके बाद पीएम मोदी यहां से अल्मोड़ा के जागेश्वर पहुंचे। यहां उन्होंने जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन किए। करीब 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं। देखें वीडियो…

ये भी पढ़ें- PM IN MP : पीएम मोदी की युवाओं से अपील, MP आज ऐसे मुहाने पर जहां तरक्की को ब्रेक लगा तो अगले 25 साल तक थम जाएगा विकास

संबंधित खबरें...

Back to top button