भोपालमध्य प्रदेश

साइबर सेल को सेक्सटॉर्शन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, नरोत्तम मिश्रा ने कहा, बिना डरे करें शिकायत

भोपाल। मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए सेक्सटॉर्शन के नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामने आए सेक्सटॉर्शन के इन मामलों पर साइबर सेल को सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रहा हूं। बिना डरे मामले को हमारे संज्ञान में लाएं।

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस के घर-घर चलो अभियान पर हमला, बोले- कमलनाथ जहां गए वहां के नेता छोड़ गए कांग्रेस, यूपी चुनाव पर दिया ये बयान

हम निजता की पूरी रक्षा करते हुए न्याय दिलवाएंगे: गृह मंत्री

बता दें, सोमवार को ही भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अश्लील फोटो और मैसेज भेजकी ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद सरकार एक्शन में आ गई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को सेक्सटॉर्शन के नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामने आए सेक्सटॉर्शन के मामलों पर साइबर सेल सख्त कार्रवाई करें। ऐसे अपराध के शिकार होने वालों से कहा कि बिना डरे शिकायत करें। हम आपकी निजता की पूरी रक्षा करते हुए न्याय दिलवाएंगे।

ये भी पढ़ें: हुंडई पाकिस्तान का कश्मीर पर विवादित ट्वीट, नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी- इस कारगुजारी पर माफी मांगे कंपनी

गोशालाओं प्रबंधन के लिए तैनात होगा एक अधिकारी

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गोशालाओं के संचालन को लेकर कहा कि प्रदेश में संचालित हो रहीं शासकीय व निजी गोशालाओं का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलाधीशों को अपने-अपने जिलों में अलग से एक अधिकारी तैनात करने के लिए कहा गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले एक निजी गोशाला में गायों की मौत का मामला सामने आया था।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में CM शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- राहुल गांधी और केजरीवाल है राहु-केतु 

संबंधित खबरें...

Back to top button