
फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है और नवरात्रे में गरबा के साथ नए-नए फैशन लुक भी सामने आने लगेंगे। इस बार हेयर एक्सेसरीज में काफी कुछ नया है, जो कि खासतौर पर यंग गर्ल्स की पसंद बनेगा, जिसमें से एक है, हेयर टिंसल। जी, हां, बालों में चमचमाते रेशमी महीन धागे जिन्हें स्ट्रिंग्स भी कहते हैं। यह इस साल गरबा के रंग-बिरंगे परिधानों के साथ बालों को भी रंगीन चमक से सराबोर कर सकेंगे। इन्हें एक से दो बालों के साथ टाई कर दिया जाता है, यानी बालों में टिंसल के साथ गठान लगा दी जाती है। बालों में थोड़ी-थोड़़ी दूरी पर इन्हें लगाया जाता है जिससे यह रोशनी पड़ने पर अपनी हल्की-हल्की चमक बालों के बीच से बिखेरते हैं और बहुत सुंदर लुक देते हैं। इनकी कीमत इसकी क्वालिटी के हिसाब से आती है लेकिन अमूमन अच्छी क्वालिटी का मल्टीकलर सेट 500 रुपए से शुरू होता है। यह ब्यूटी सैलून से लेकर कॉस्मेटिक स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलते हैं।
महीन व फिनिश लुक में खास
अब तक बालों को वाइब्रेंट लुक देने के लिए फंकी हेयर कलर कराए जाते थे लेकिन अब बिना कलर किए भी बालों को रंगीन दिखा सकते हैं जो कि हेयर टिंसल के जरिए संभव है। बालों में लगने वाली यह स्ट्रिंग्स अलग-अलग क्वालिटी में आ रही हैं लेकिन यह बहुत महीन और फिनिश लुक में ही बालों में अच्छी लगती हैं तो इनकी अच्छी क्वालिटी को ही चुनें।
हेयर थ्रेड के आ रहे अलग-अलग लुक
हेयर थ्रेड भी बालों को डिफरेंट लुक देने का नया चलन है। बोहेमियन लुक देते यह थ्रेड्स अलग-अलग कलर्स व स्टाइल में आ रहें जिन्हें बालों के साथ गूंथा जाता है, जिससे बाल को थोड़ा घना लुक भी मिलता है। यह या तो सिंगल थ्रेड होते हैं या चोटीनुमा डिजाइन के होते हैं और खुले बाल, चोटी या हेयर बन के साथ खूबसूरती से सेट किए जा सकते हैं।
काफी सुंदर लुक मिलेगा
जिन लोगों को एक्सपेरिमेंट करने का शौक है वे इस बार गरबा के दौरान अपनी ड्रेस से मैचिंग करते हेयर टिंसल और थ्रेड्स लगा सकते हैं। लंबे बालों में तो यह और भी खूबसूरत लगते हैं। जब यह गरबा करते हुए लहराएंगे तो काफी सुंदर लुक नजर आएगा। इन्हें बालों में सेट करने के लिए किसी एक व्यक्ति की मदद लगती है। -मंजू गुप्ता, ब्यूटी एक्सपर्ट