कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Virus : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3324 नए मामले, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा

देश में चौथी लहर की आशंका के बीच लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 3324 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2,876 लोग ठीक हुए। वहीं अब एक्टिव केस की संख्या 19,092 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले: 4,30,79,188
एक्टिव केस: 19,092
कुल रिकवरी: 4,25,36,253
कुल मौतें: 5,23,843
कुल वैक्सीनेशन: 1,89,17,69,346
डेली पॉजिटिविटी रेट: 0.71%
वीकली पॉजिटिविटी रेट: 0.68%
रिकवरी रेट: 98.74%

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5.10% दर्ज किया गया है। राहत की बात ये रही कि यहां केवल 1 मौत हुई। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5716 हो गई, जो 9 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है।

दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के 1,520 मामले मिले हैं, इसके बाद हरियाणा में 490 मामले, केरल में 337 मामले, उत्तर प्रदेश में 275 मामले और महाराष्ट्र में 155 मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में लगेगा लॉकडाउन?

दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, 5 फीसदी से ऊपर की संक्रमण दर ‘चिंताजनक’ होती है। संक्रमण दर के बढ़ने और कोरोना के मामलों में उछाल आने के बाद लॉकडाउन की चर्चाएं भी शुरू हो गईं हैं। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि स्थिति गंभीर नहीं है, क्योंकि वैक्सीनेशन और नैचुरल इम्युनिटी के कारण संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है। सरकार की ओर से अभी लॉकडाउन की कोई बात नहीं कही गई है।

ये भी पढ़ें- Corona Vaccine: अटकलों पर लगा विराम, छह नहीं इतने 9 महीने बाद ही लग सकेगी बूस्टर डोज

संबंधित खबरें...

Back to top button