
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 26 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 13 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। वर्तमान में प्रदेश में कुल कोरोना एक्टिव केस 203 हैं।
कहां मिले नए संक्रमित ?
प्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार को सबसे ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। यहां 8 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं भोपाल में 4, ग्वालियर में 6, जबलपुर में 2, कटनी में 1, मुरैना में 4, रायसेन में 1 संक्रमित मिला है।
संक्रमण दर बढ़ी
पिछले 24 घंटों में 5 हजार 419 लोगों का सैंपल लिया गया है। वहीं संक्रमण दर 0.48% है, जो कल की तुलना में ज्यादा है। बता दें कि सोमवार को संक्रमण दर 0.31% थी। रिकवरी रेट 98.70% बनी हुई है।
प्रदेश में कुल 4 पुलिसकर्मी संक्रमित
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में कोई भी पुलिसकर्मी संक्रमित नहीं हुआ है। वहीं प्रदेश में कुल पुलिसकर्मी एक्टिव केस की संख्या 4 है।
MP में कुल वैक्सीनेशन ?
गृह मंत्री ने बताया कि सोमवार को 51 हजार 38 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। अब तक कुल 11 करोड़ 78 लाख 36 हजार 987 लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है।