कोरोना वाइरसताजा खबरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Covid-19 Returns : दुनिया के 40 देशों में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 की एंट्री, भारत में सामने आए 21 केस, जानें WHO ने क्या कहा

नई दिल्ली। दुनिया के 40 देशों में कोरोना वायरस के नए सब-वैरिएंट के फैलने के खतरे के साथ भारत में नए सब वैरिएंट JN.1 के 21 केस सामने आए हैं। इनमें गोवा में 19 और केरल-महाराष्ट्र में 1-1 केस मिले हैं। देशभर में कोरोना के करीब 2300 एक्टिव मामले हैं।
कई देशों में कोरोना की एंट्री के बाद WHO ने बताया कि नए वैरिएंट को लेकर जारी रिसर्च में पता चला है कि मौजूदा वैक्सीन JN.1 वैरिएंट पर पूरी तरह से कारगर है। इससे लोगों को ज्यादा खतरा नहीं है।

नीति आयोग ने दी जानकारी

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने JN.1 के बारे में जानकारी देते हुए बुधवार को कहा कि देशभर में अब तक कोविड-19 के सब वैरिएंट जेएन.1 के 21 नए मामले सामने आए हैं, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। भारत में वैज्ञानिक समुदाय नए वैरिएंट पर बारीकी से रिसर्च कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने राज्यों को कोरोना की जांच बढ़ाने और अपनी निगरानी प्रणालियों को मजबूत करने की आवश्यकता की बात पर जोर दिया है।

पॉल ने कहा कि संक्रमण की चपेट में आए लोगों में से 91 से 92% लोग घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं। पिछले दो हफ्ते के दौरान भारत में कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इनमें अधिकतर लोग डायबिटीज और हार्ट प्रॉब्लम जैसी दूसरी बीमारियों से भी जूझ रहे थे।

हर 3 महीने में मॉक ड्रिल कराने का सलाह- स्वास्थ्य मंत्री

केंद्र सरकार ने देश में कोविड-19 के नए JN.1 वैरिएंट के मामले सामने आने पर कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से निगरानी बनाए रखने के लिए कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को देशभर में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की और नए वैरिएंट JN.1 के प्रति सतर्क रहने पर जोर दिया।

सचिव सुधांश पंत ने कहा कि भले ही मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन 92.8% मामलों में घर पर ही इलाज हो रहा है, जो हल्की बीमारी के संकेत है। उन्होंने सलाह दी कि केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर हर 3 महीने में एक बार मॉक ड्रिल जरूर करानी चाहिए, जिससे हालात बिगड़ने पर तुरंत साझा तरीके से एक्शन लिया जा सके।

चंडीगढ़ में मास्क की वापसी

कोरोना के नए सब वैरिएंट JN.1 के फैलाव को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। चंडीगढ़ में मास्क की वापसी हो गई है। अब यहां मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

WHO ने JN.1 को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ बताया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के ‘जेएन.1’ वैरिएंट को तेजी से बढ़ते मामलों के बीच इसे ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ बताया है। WHO ने कहा कि इससे ज्यादा खतरा नहीं है। यह अब ‘ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन शेयरिंग ऑल इन्फ्लुएंजा डेटा’ (जीआईएसएआईडी) से जुड़े बीए.2.86 वंशानुक्रम (लीनिएज) से संबंधित है। मौजूदा वैक्सीन JN.1 वैरिएंट पर पूरी तरह से कारगर है।
WHO ने सावधानी के तौर पर एडवाइजरी जारी करते हुए बताया, इसमें लोगों को भीड़ वाले इलाके से दूर रहना है। बंद या दूषित हवा वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की भी सलाह दी है।

केरल में कहां से आया नया JN.1 वैरिएंट

ICMR के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल के मुताबिक, यह मामला 8 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में सामने आया था। जब 79 साल की एक महिला को इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे, हालांकि बाद में वह कोविड-19 से ठीक हो भी हो गई। लेकिन, बाद में जब उसने नए JN.1 वैरिएंट का टेस्ट कराया तो उसकी RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

ये भी पढ़ें- X Down : डाउन हुआ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, ट्रेंडिंग में दिखा #TwitterDown

ये भी पढ़ें-Covid-19 Returns : केरल में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 ने दी दस्तक, 24 घंटे के अंदर मिले 335 नए मामले, 5 की मौत; WHO ने जारी किया अलर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button