ताजा खबरमनोरंजन

Bigg Boss 17 : आयशा और मुनव्वर के प्यार में तकरार, कैप्टेंसी टास्क में अंकिता ने की चीटिंग; लेकिन बाजी मार ले गई ये कंटेस्टेंट

एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस सीजन 17 जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है, ये शो और भी दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है। मुनव्वर के डबल डेटिंग के कच्चे चिट्ठे खोलने के बाद आयशा के साथ उनका लव एंगल शुरू हो गया है। लेकिन, इस लव एंगल के बीच आयशा घरवालों से बोलती हुई नजर आ रही हैं कि मुझे वो अपनी लाइफ में नहीं चाहिए। आखिर आयशा करना क्या चाहती हैं…?
इसके साथ ही घर में कैप्टेंसी टास्क होगा। अंकिता के चीटिंग करने के बाद भी विक्की जैन ये टास्क हार जाएंगे। आइए जानते हैं एपिसोड के अपकमिंग डिटेल्स के बारे में।

आयशा और मुनव्वर की लव स्टोरी

हाल ही में अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि आयशा, मुनव्वर से कहती हैं कि आपका मन नहीं लगता न मेरे बिना। ये सुनते ही मुनव्वर ब्लश करने लगते हैं। जिसके बाद ऐश्वर्या को कहते हुए देखा जा सकता है कि इसे लग रहा है कि आई हूं तो लव एंगल स्टार्ट करते हैं। जब आई थी कितना चिल्ला रही थी, सडनली नॉर्मल हो गई।

अभी आपका क्या स्टेटस है- ऐश्वर्या

आगे प्रोमो में ऐश्वर्या, आयशा से पूछती हैं कि अभी आपका क्या स्टेटस है ? इस पर आयशा रिप्लाई करती हैं कि मुझे वो अपनी लाइफ में नहीं चाहिए। मैं कभी उसका चेहरा नहीं देखना चाहती। यह सुन ऐश्वर्या हसने लगती हैं। वे समझ ही नहीं पाती कि आयशा क्या कह रही हैं और क्या कर रही हैं। देखें VIDEO…

अंकिता ने की चीटिंग

कैप्टेंसी टास्का का प्रोमो वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूसरे कैप्टेंसी टास्क में घरवालों को दो टीमों में बांटा गया। घर का अगला कैप्टन कौन बनेगा इस बात का फैसला पूर्व कैप्टन मुनव्वर के हाथ में था। इस टास्क के संचालक मुनव्वर और अंकिता थे। एक तरीके से अंकिता अपने पति वाली टीम को सपोर्ट कर रही थीं। जिसके लिए उन्होंने दूसरी टीम के साथ चीटिंग भी की। जिसको लेकर प्रोमो में लड़ाई देखने को मिल रही है। देखें VIDEO…

इस कंटेस्टेंट ने जीता टास्क

इस टास्क में विक्की जैन और ईशा मालवीय आमने सामने थे। हालांकि, जहां सबको लग रहा था कि ये कैप्टेंसी टास्क विक्की जैन जीत जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बिग बॉस 17 के फैन पेज के अनुसार ईशा मालवीय, विक्की को हराकर घर की नई कैप्टन बन जाएंगी।

ये भी पढ़ें-Covid-19 Returns : दुनिया के 40 देशों में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 की एंट्री, भारत में सामने आए 21 केस, जानें WHO ने क्या कहा

संबंधित खबरें...

Back to top button