कोरोना वाइरसताजा खबरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Covid-19 Returns : केरल में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 ने दी दस्तक, 24 घंटे के अंदर मिले 335 नए मामले, 5 की मौत; WHO ने जारी किया अलर्ट

केरल। दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए सब-वैरिएंट के फैलने के खतरे के बीच भारत के केरल में नए सब वैरिएंट JN.1 के केस मिले हैं। इससे 17 दिसंबर को चार लोगों की मौत हो गई। भारत में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बीते दिन रविवार को कोविड-19 के 335 नए मरीज पाए गए। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है। एक तरफ WHO ने सदस्य देशों को अलर्ट जारी किया है। वहीं, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है। हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

केरल में कहां से आया नया JN.1 वैरिएंट ?

ICMR के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल के मुताबिक, यह मामला 8 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में सामने आया था। जब 79 साल की एक महिला को इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे, हालांकि बाद में वह कोविड-19 से ठीक हो भी हो गई। लेकिन, बाद में जब उसने नए JN.1 वैरिएंट का टेस्ट कराया तो उसकी RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

चिंता का विषय नहीं : केरल स्वास्थ्य मंत्री

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने नए JN.1 वैरिएंट के बारे में बात करते हुए कहा कि राज्य में पाया गया कोविड-19 का सब-वैरिएंट चिंता का विषय नहीं है। यह एक सब-वैरिएंट है। स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। हालांकि, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से सतर्क रहने को कहा और कहा कि जिन लोगों को अन्य गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें सावधान रहे और डिस्टेंस मेंटेन करें।

कोरोना वायरस अपना स्वरूप लगातार बदल रहा : WHO

WHO ने सांस संबंधी बीमारियों को बढ़ता देखकर कोरोना के नए सब-वैरिएंट JN.1 को लेकर सदस्य देशों को अलर्ट कर दिया है। WHO ने कहा कि कोरोना वायरस अपना स्वरूप लगातार बदल रहा है। ऐसे में सभी देश पूरी तरह एहतियात बरतें और अपने यहां मजबूत सर्विलांस रखें, ताकि कोरोना के नए सब-वेरिएंट फैल न सकें।

मारिया वान ने दी सार्स कोव-2 की जानकारी

WHO ने कोविड-19 पर संगठन की टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में केरखोव ने सांस संबंधी बीमारियों के फैलने की वजह बताते हुए कुछ जानकारी भी शेयर की हैं। देखें VIDEO…

• कोरोना वायरस के साथ ही फ्लू, रिनो वायरस, माइकोप्लाज्मा, निमोनिया जैसी और अन्य बीमारियां शामिल हैं।

• सार्स कोव-2 लगातार अपना रूप बदल रहा है।

• सांस संबंधी बीमारियों के फैलने की कई वजह है, इनमें एक मौजूदा छुट्टियों का सीजन भी है, जिसमें परिवार इकट्ठा होते हैं और बड़ी संख्या में लोग यात्राएं करते हैं।

• सरकारों को सख्ती बरतने और कड़ी निगरानी करने की जरूरत है।

• फैलने के खतरे को बताते हुए केरखोव ने बताया कि लोग सर्दियों के मौसम में ज्यादा वक्त घर के अंदर गुजारते हैं। ऐसे में अगर घर में वेंटिलेशन का अभाव है तो बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

• क्रिसमस की छुट्टियां होने वाली हैं। यही वजह है कि कोरोना या अन्य सांस संबंधी बीमारियों के फैलने की आशंका जताई जा रही है।

• फिलहाल, कोरोना के 68 फीसदी मामले सब-वैरिएंट JN.1 की वजह से हैं।

• मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नियमों को लागू करें और कड़ी निगरानी करें।

जानें देश में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या

देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 4.50 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ (4,44,69,799) हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नेशनल रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है। कोविड-19 से भारत में अब तक 5,33,316 लोगों की मौत हो चुकी है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें- Dawood Ibrahim : मुंबई हमले का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती, मीडिया रिपोर्ट्स में जहर देने की आशंका; पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा बंद 

संबंधित खबरें...

Back to top button