
खरगोन। मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं चुनाव से पहले नेताओं और कार्यकर्ताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। इस बीच एमपी में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। खरगोन के महेश्वर से कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की बहन प्रमिला साधौ शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गई।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई। प्रमिला के साथ कांग्रेस के आधा दर्जन नेता भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
जेपी नड्डा ने पहनाया पार्टी का गमछा
गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को खरगोन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खरगोन में रोड शो भी किया। उनके साथ मुख्यमंत्री व बीजेपी के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद थे। जनसभा को संबोधित करने आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी नेताओं को पार्टी का गमछा पहनाकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
कौन है प्रमिला साधौ ?
प्रमिला साधौ खरगोन कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। वे कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं विजयलक्ष्मी साधौ की बहन हैं। विजयलक्ष्मी साधौ और प्रमिला साधौ के पिता भी कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं। चुनाव से पहले प्रमिला के पार्टी छोड़ने पर जाहिर है कि कांग्रेस को बड़ा नुकसान होगा। प्रमिला ने पार्टी क्यों छोड़ी, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन, कहा जा रहा है कि कांग्रेस में सम्मान नहीं मिलने पर उन्होंने पार्टी छोड़ी है।
#खरगोन : #प्रमिला_साधौ हुईं #बीजेपी में शामिल, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष #जेपी_नड्डा और CM #शिवराज ने दिलाई सदस्यता, पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक #डॉ_विजय_लक्ष्मी_साधौ की बहन हैं प्रमिला@JPNadda @CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj #BJP @BJP4MP #प्रमिला_साधौ @Drvijyalakshmi @INCMP… pic.twitter.com/GWIVvollM6
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 30, 2023
एक जुलाई को शहडोल आ रहे हैं PM
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के दूसरे दिन यानि 1 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। वे शहडोल जिले के लालपुर एवं पकरिया के कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि भारी बारिश की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 जून को शहडोल दौरा स्थगित हो गया था। यहां वे सिकलसेल और एनीमिया को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अभियान की शुरूआत करेंगे। साथ ही आदिवासी समाज के लोगों के साथ संवाद भी करेंगे।