ताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार में कांग्रेस बांटेगी सेनेटरी पैड, पैकेट पर राहुल गांधी की फोटो पर बवाल, बीजेपी ने जताई आपत्ति

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस ने महिलाओं को लुभाने के लिए बड़ा दांव चला है। पार्टी ने शुक्रवार को पटना में ऐलान किया कि वह ‘माई-बहन मान योजना’ के तहत राज्य की 5 लाख जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी नैपकिन वितरित करेगी। इस योजना की शुरुआत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने की, जिसमें महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा भी मौजूद रहीं।

राहुल गांधी की तस्वीर बना सियासत का मुद्दा

इस योजना के तहत बांटे जाने वाले सेनेटरी पैड के पैकेट्स पर राहुल गांधी की तस्वीर और योजना का नाम छपा हुआ है – “माई-बहिन मान योजना, जरूरतमंद महिलाओं को सम्मान राशि- 2500 रुपए प्रति माह”, जो अब राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है। बीजेपी और जेडीयू ने इसे चुनावी स्टंट बताते हुए महिलाओं के सम्मान से जुड़ा मुद्दा बना दिया है।

NDA का तीखा विरोध

बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, यह बिहार की महिलाओं का अपमान है। महिलाएं गरीब हो सकती हैं, लेकिन उनका स्वाभिमान नहीं मरा है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने गठबंधन सहयोगियों से “लंपट राजनीति” सीख ली है और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।

कांग्रेस का बचाव औ र पलटवार

अल्का लांबा ने इस विवाद पर X (पूर्व ट्विटर) पर पलटवार करते हुए कहा, “आज के दौर में सवाल यह नहीं है कि नैपकिन पर राहुल गांधी की फोटो क्यों है। असली सवाल यह है कि बिहार की बेटियां आज भी माहवारी के दौरान कपड़े के टुकड़े क्यों इस्तेमाल करती हैं?” उन्होंने भाजपा पर महिला विरोधी सोच रखने का आरोप लगाया।

योजना की मुख्य बातें

  • योजना का नाम: ‘माई-बहन मान योजना’
  • उद्देश्य: महिलाओं को माहवारी स्वच्छता में सहायता और 2500 रुपए मासिक सम्मान
  • शुरुआत: पटना स्थित सदाकत आश्रम से
  • कुल लाभार्थी: 5 लाख महिलाएं
  • चुनाव बाद सरकार बनी तो लागू होगी 2500 रुपए की मासिक सहायता योजना

संबंधित खबरें...

Back to top button