ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Politics : कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष का हो सकता है चयन; CM ने बुलाई अधिकारियों की बैठक

भोपाल। विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी। पीसीसी में सुबह 11 बजे से बैठक होगी। सूत्रों का कहना है कि चुनाव में मिली करारी हार के कारणों के साथ विधायक दल के नेता के चयन को लेकर रायशुमारी की जाएगी। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पदभार ग्रहण के बाद एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सीएम ने गुरुवार को एक बड़ी बैठक बुलाई है।

बैठक में शामिल होंगे सभी 66 विधायक

बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में विधायकों से चुनाव और संगठन से जुड़े सभी विषयों पर चर्चा होगी। सभी 66 विधायकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं

अजय सिंह सहित 5 नेताओं की दावेदारी

कांग्रेस विधायक दल के नेता के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित 5 नेताओं की दावेदारी है। इसमें राजेंद्र कुमार सिंह, रामनिवास रावत, बाला बच्चन और उमंग सिंघार शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि विधायकों से रायशुमारी करने के बाद ही पार्टी विधायक दल के नेता का चयन करेगी। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह और राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला विधायकों का मत लेने के बाद इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। इसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों की बुलाई बैठक

इधर, मध्य प्रदेश के नए मुखिया यानी सीएम डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार दोपहर को मंत्रालय में बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी विभागों के ACS, PS, कमिश्नर और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी होगी। बैठक में सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे चर्चा

वहीं आज के ही दिन सीएम यादव विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। दोपहर 12 बजे मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। यात्रा को लेकर कलेक्टर और कमिश्नर से चर्चा भी करेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार की निर्देश पर विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा के जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- MP : मोहन कैबिनेट के मनमोहक फैसले, खुले में मांस-मछली की बिक्री रोकने की तैयारी, आदतन अपराधी जाएंगे जेल, अगले सत्र से हर जिले में होगा एक्सीलेंस कॉलेज

संबंधित खबरें...

Back to top button