नई दिल्ली। पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस ने दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को चुना है। वे कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह लेंगे। इस संबंध में पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी। रावत ने कहा- ‘चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस की विधायक दल की मीटिंग में एकमत से सीएम बनाए जाने का फैसला लिया गया है।’ उनके अलावा राज्य में पर्यवेक्षक के तौर पर पहुंचे अजय माकन ने भी ट्वीट किया है कि शाम को 6:30 बजे हरीश रावत और विधायक दल के नए नेता गवर्नर हाउस जाएंगे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में वह राज्य में सरकार के गठन का दावा करेंगे।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के 24 घंटे बाद पार्टी ने नए सीएम का ऐलान कर दिया है। इस बीच सीएम बनने की रेस में अब तक आगे बताए जा रहे कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह हाईकमान का फैसला है। मैं इसका स्वागत करता हूं। चन्नी मेरे लिए छोटे भाई की तरह हैं। मैं निराश नहीं हूं।
Sh. Harish Rawat and senior leaders of Punjab, including newly elected CLP leader, have been called by Hon'ble Governor at 6:30 PM.
— Ajay Maken (@ajaymaken) September 19, 2021
कैप्टन सरकार में मंत्री थे चन्नी
चन्नी कांग्रेस के तीसरी बार विधायक बने हैं। पार्टी में उन्हें बेदाग राजनीतिक करियर के लिए जाना जाता रहा है। इससे पहले वह राज्य में नेता विपक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं। इसके अलावा, कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में तकनीकी शिक्षा मंत्री के तौर पर कामकाज देख रहे थे।