राष्ट्रीय

पंजाब: दिल्ली से होगा सीएम के नाम का एलान, अंबिका सोनी ने ठुकराया मुख्यमंत्री का पद; बोलीं- किसी सिख को मिले कमान

चंडीगढ़। कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर लगातर मंथन जारी है। आज चंडीगढ़ में होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी स्थगित कर दी गई है। यह बैठक 11 बजे पंजाब कांग्रेस भवन में होनी थी। खबरों के मुताबिक अब नए सीएम के नाम का एलान दिल्ली से किया जाएग। कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के नामों पर मंथन किया जा रहा है। इसमें अंबिका सोनी से भी सोनिया गांधी ने राय ली है। सोनी ने मुख्यमंत्री पद की पेशकश को ठुकरा दिया है। पंजाब से पहले नंबर पर सुनील जाखड़ और दूसरे पर नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की चर्चा चल रही है।

अंबिका सोनी ने किया इनकार

कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री नहीं बन रही हूं। मैं चंडीगढ़ नहीं जा रही हूं। मेरा मानना है कि पंजाब का मुख्यमंत्री एक सिख चेहरा ही होना चाहिए। मुझसे पूछा गया था मैंने इनकार कर दिया है।’ अंबिका सोनी के इस बयान से सवाल उठता है कि क्या सुनील जाखड़ रेस से बाहर जा रहे हैं?

गैर सिख सीएम उम्मीदवार चाहती पार्टी

कांग्रेस पार्टी पंजाब में आम आदमी पार्टी का मुकाबला करने के लिए चुनाव से पहले एक गैर सिख चेहरा पेश करना चाहती है। खबरों के मुताबिक पार्टी एक सिख नवजोत सिंह सिद्धू को राज्य कांग्रेस प्रमुख और चुनाव में एक गैर सिख सीएम उम्मीदवार के रूप में चाहती है। चंडीगढ़ में पंजाब के नए मुख्यमंत्री की घोषणा पर कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, अगले 2-3 घंटे में फैसला ले लिया जाएगा। ये फैसला कांग्रेस आलाकमान की ओर से लिया जाएगा। इसके बाद पंजाब में विधायक दल की बैठक होगी।

मीटिंग से पहले कैप्टन ने दिया था इस्तीफा

शनिवार शाम चंडीगढ़ में बुलाई गई पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को इस्तीफा सौंपा था। इसके बाद कैप्टन विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे थे, हालांकि उनके समर्थक सभी विधायक इसमें शामिल हुए। विधायक दल की बैठक में 79 विधायक और पार्टी हाईकमान द्वारा नियुक्त किए गए तीन आब्जर्वर भी उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें...

Back to top button