जबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

चुनाव आयोग के निर्देश पर खरगोन, रतलाम के कलेक्टर का ट्रांसफर, जबलपुर और भिंड के एसपी का भी तबादला

भोपाल। चुनाव आयोग के निर्देश पर सरकार ने बुधवार देर रात को खरगोन और रतलाम के कलेक्टर तथा जबलपुर एवं भिंड एसपी के तबादले कर दिए। दोनों जिलों के कलेक्टरों का प्रभार जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा एसपी का प्रभार जिले में पदस्थ वरिष्ठ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है। बताया जाता है कि आयोग इन कलेक्टरों और एसपी के काम-काज से संतुष्ट नहीं था।

तीन-तीन नामों का मांगा पैनल

आयोग की टीम जब प्रदेश में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने आई थी, उसी दौरान इसके संकेत भी दिए थे। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में खरगोन के कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और रतलाम जिले के कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है। वहीं जबलपुर जिले के एसपी तुषारकांत विद्यार्थी और भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (AIG) के पद पर पदस्थ किया गया है। इन जिलों में नए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के लिए आयोग ने तीन-तीन नामों का पैनल मांगा है।

इसे भी पढ़ें – चुनाव से पहले BJP के हो ही गए विधायक सचिन बिरला : दो साल पहले थामा था दामन, लेकिन विधानसभा में दल-बदल सिद्ध नहीं कर सकी कांग्रेस

संबंधित खबरें...

Back to top button