भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज सपरिवार शिर्डी रवाना: वीडियो जारी कर प्रदेशवासियों को दी नव वर्ष 2022 की शुभकामनाएं

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सपरिवार शिर्डी के लिए रवाना हो गए। दरअसल, कई सालों से नए साल की शुरुआत शिर्डी दर्शन से करते आ रहे हैं। सीएम साईंबाबा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे।

ये भी पढ़ें: MP में ओमिक्रॉन की दहशतः सीएम शिवराज ने किया हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण, बोले- नव वर्ष के उत्साह में न खोयें संयम

लोगों से की सतर्क रहने की अपील

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर को शिवराज सिंह चौहान परिवार सहित साईंबाबा के दर्शन के लिए शिर्डी रवाना हुए। इससे पहले सीएम ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम शिवराज ने बढ़ते कोरोना को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की। बताया जा रहा है कि शिर्डी में शिवराज कोरोना की रोकथाम के लिए प्रार्थना भी करेंगे। सीएम शिर्डी दर्शन के उपरांत कल नासिक भी जाएंगे। वहां त्र्यंबकेश्वर के दर्शन कर पूजन करेंगे।

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा ने किए मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन, भोलेनाथ से की देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना

हर साल जाते हैं साईंबाबा के दर्शन करने

बता दें कि बीते कई सालों से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नए साल की शुरुआत करने शिर्डी जाते हैं। शिर्डी जाने से पहले सीएम शिवराज ने वीडियो जारी कर कहा, सभी प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, हम सब मिलकर संकल्प लें कि कोरोना जैसी महामारी से लड़कर उसे परास्त करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में सहभागी बनेंगे।

ये भी पढ़ें: MP में कोरोना की रफ्तार तेज: 24 घंटे में मिले 77 नए केस, इंदौर में मिला ओमिक्रॉन का 10वां मरीज; भोपाल के कोलार में 50% एक्टिव केस

संबंधित खबरें...

Back to top button