भोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

नरोत्तम मिश्रा ने किए मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन, भोलेनाथ से की देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज कुर्लून में श्री शैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। वहीं भोलेनाथ से देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य व सुख-समृद्धि की कामना की। गृह मंत्री शुक्रवार को हैदराबाद में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में उच्च स्थान माना गया: गृह मंत्री

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, श्रीशैलशृङ्गे विबुधातिसङ्गे।। तुलाद्रितुङ्गेऽपि मुदा वसन्तम्।। तमर्जुनं मल्लिकपूर्वमेकं।। नमामि संसारसमुद्रसेतुम्।। आज कुर्नूल में श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर भगवान शिव की आराधना की। इस अवसर पर भोलेनाथ से सभी देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य व सुख-समृद्धि की कामना की।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में उच्च स्थान माना गया है। महाभारत के अनुसार श्रीशैल पर्वत पर भगवान शिव का पूजन करने से अश्वमेध यज्ञ करने के समान फल प्राप्त होता है। ऐसी उच्च धर्मधरा पर पहुंचकर ईश्वर से तादात्म्य की विलक्षण अनुभूति हो रही है।

ये भी पढ़ें: MP में कोरोना की रफ्तार तेज: 24 घंटे में मिले 77 नए केस, इंदौर में मिला ओमिक्रॉन का 10वां मरीज; भोपाल के कोलार में 50% एक्टिव केस

संबंधित खबरें...

Back to top button