भोपालमध्य प्रदेश

MP में ओमिक्रॉन की दहशतः सीएम शिवराज ने किया हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण, बोले- नव वर्ष के उत्साह में न खोयें संयम

भोपाल। मप्र में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसी को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण किया। सीएम शिवराज कहा कि मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन की स्थिति अभी भयावन नहीं है, लेकिन हमें सतर्क रहना है। इससे बचाव के प्रयासों को बनाए रखना है। हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा ने किए मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन, भोलेनाथ से की देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना

इंदौर में बढ़ रहे कोरोना के मामले

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण करते हुए प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में ओमिक्रॉन की दस्तक हो चुकी है। हालांकि स्थिति अभी भयावन नहीं है। इसलिए पूरी तैयारियां चाक चौबंद रहनी चाहिए। इंदौर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं। हमीदिया में सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रहनी चाहिए। सीएम ने सभी जरूरी उपकरण, दवाइयां, बेड के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं और कम से कम एक महीने की दवाओं और ऑक्सीजन का इंतजाम होना चाहिए।

घर पर मनाएं नए साल का जश्न

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जश्न घर पर मनाया जा सकता है। सीएम शिवराज ने​कहा , मैं आप सभी से अपील करता हूं कि नव वर्ष को संयमित तरीके से मनायें। उत्साह में संयम न खोयें। स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करें, वैक्सीन लगवाने के साथ ही मास्क भी लगायें। समय-समय पर हाथ धोयें तथा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें।

टीकाकरण की व्यवस्था कर दी है: सीएम

सीएम शिवराज ने​ कहा, मैं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने 15 से 18 वर्ष के लिए भी टीकाकरण की व्यवस्था कर दी है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। बच्चों को भी संपूर्ण सुरक्षित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP में कोरोना की रफ्तार तेज: 24 घंटे में मिले 77 नए केस, इंदौर में मिला ओमिक्रॉन का 10वां मरीज; भोपाल के कोलार में 50% एक्टिव केस

संबंधित खबरें...

Back to top button