भोपाल। मप्र में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसी को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण किया। सीएम शिवराज कहा कि मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन की स्थिति अभी भयावन नहीं है, लेकिन हमें सतर्क रहना है। इससे बचाव के प्रयासों को बनाए रखना है। हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं।
हमीदिया अस्पताल, #Bhopal का निरीक्षण। https://t.co/fqopzOdSAl
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 31, 2021
इंदौर में बढ़ रहे कोरोना के मामले
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण करते हुए प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में ओमिक्रॉन की दस्तक हो चुकी है। हालांकि स्थिति अभी भयावन नहीं है। इसलिए पूरी तैयारियां चाक चौबंद रहनी चाहिए। इंदौर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं। हमीदिया में सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रहनी चाहिए। सीएम ने सभी जरूरी उपकरण, दवाइयां, बेड के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं और कम से कम एक महीने की दवाओं और ऑक्सीजन का इंतजाम होना चाहिए।
मैं आप सभी से अपील करता हूं कि नव वर्ष को संयमित तरीके से मनायें। उत्साह में संयम न खोयें।
स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करें, वैक्सीन लगवाने के साथ ही मास्क भी लगायें। समय-समय पर हाथ धोयें तथा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें : सीएम श्री @ChouhanShivraj #MPFightsCorona pic.twitter.com/7jjYodsDH8
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 31, 2021
घर पर मनाएं नए साल का जश्न
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जश्न घर पर मनाया जा सकता है। सीएम शिवराज नेकहा , मैं आप सभी से अपील करता हूं कि नव वर्ष को संयमित तरीके से मनायें। उत्साह में संयम न खोयें। स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करें, वैक्सीन लगवाने के साथ ही मास्क भी लगायें। समय-समय पर हाथ धोयें तथा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें।
टीकाकरण की व्यवस्था कर दी है: सीएम
सीएम शिवराज ने कहा, मैं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने 15 से 18 वर्ष के लिए भी टीकाकरण की व्यवस्था कर दी है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। बच्चों को भी संपूर्ण सुरक्षित किया जाएगा।