भोपालमध्य प्रदेश

एक्शन में CM शिवराज सिंह, अधिकारियों से बोले- कोई गड़बड़ हुई तो सीधे जिम्मेदार होंगे

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार सुबह 7 बजे विभिन्न विभागों सहित समस्त जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक ली। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से कहा कि जनता से जुड़े कामों में कोई गड़बड़ हुई तो सीधे जिम्मेदार होंगे। मैं जनता से लाइव कॉन्टैक्ट में हूं, ध्यान रखें।

सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

  • बैठक में सीएम शिवराज ने अधिकारियों से कहा कि भोपाल से लेकर चौपाल तक पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। वहीं सीएम ने मिशन नगरोदय कार्यक्रम के शुभारंभ के दिशा-निर्देश दिए हैं।
  • सीएम ने पंचायत के काम को लेकर जिला पंचायत के सीईओ को निर्देश दिए हैं कि अमृत सरोवर, आजीविका मिशन की गतिविधियां, मनरेगा के काम, ग्रामीण आवास सहित जल संरचनाओं के निर्माण और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का विशेष रूप से ध्यान रखें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

  • मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाइन का बेहतर प्रयोग करने, तकनीक के जमाने में सजग रहने, सूचनाओं के विभिन्न माध्यमों से जनता को शासन के विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों से अवगत कराएं।
  • सीएम ने कहा कि जनता के कल्याण के लिए सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपका अधिकारी और मेरा मुख्यमंत्री होना तभी सार्थक जब जनता का कल्याण सुनिश्चित हो सके।
  • सीएम ने कहा कि बिजली की पर्याप्त उपलब्धता है, आपूर्ति निरंतर रहे। उन्होंने बिजली चोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।

सीएम ने सुबह बैठक बुलाने का कारण बताया

सीएम ने कहा कि हमारी सुबह 7 बजे की बैठक जनता की जिंदगी में एक नई सुबह की तरह हो। उन्होंने 7 बजे की बैठक बुलाने का कारण बताते हुए कि आप 10 बजे से काम में लग जाए। आप सभी सुबह योगा करें, ध्यान करें, वॉक करें और फिट रहें।

कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की

गुना में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले शिकारियों के एनकाउंटर के बाद सीएम ने रविवार सुबह प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की। बैठक में सीएम ने कहा कि मेरा संकल्प है अपराधियों को नेस्तनाबूद किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि शिकार करने वालों, अवैध शराब का कारोबार करने वालों को क्रश किया जाए।

सीएम ने कहा कि गुना की घटना से मैं बहुत बेचैन हूं। मेरा संकल्प है किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण की शीघ्र ही पुनः समीक्षा की जाएगी। इस दौरान पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना भी उपस्थित रहे।

सीएम जाएंगे रीवा

16 मई को संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह राशि वितरण की जाएगी। वहीं, 18 मई को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत हितग्राहियों को विभिन्न हितलाभ दिए जाएंगे। इस दौरान सीएम रीवा में उपस्थित रहेंगे। बता दें कि कार्यक्रम में पीएम मोदी के मिशन और मंशानुरूप प्राकृतिक खेती और फसलों के विविधीकरण को लेकर चर्चा की जाएगी।

बैठक में कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे

सीएम शिवराज के साथ बैठक में प्रदेश के सभी जिला प्रशासन, कलेक्टर, एसपी, सीएमओ, नगरीय विकास विभाग के अधिकारी, पीएचई विभाग के अधिकारी, ग्रामीण विभाग और ऊर्जा विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button