अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

स्वीडन में बनेगा कानून, 13-18 साल तक के बच्चे सिर्फ 3 घंटे तक देख सकेंगे मोबाइल-टीवी

स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा- दो साल से कम उम्र के बच्चों को डिजिटल मीडिया से रखें दूर

स्टॉकहोम। स्वीडन सरकार सोमवार को 18 साल तक के बच्चों को स्क्रीन देखने के लिए नई सिफारिशें लेकर आई है। अभिभावकों से कहा गया है कि बच्चों को स्क्रीन देखने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को डिजिटल मीडिया और टेलीविजन से पूरी तरह दूर रखा जाना चाहिए। नई सिफारिशों में कहा गया है कि दो से 5 साल की उम्र के बच्चों को स्क्रीन पर एक दिन में अधिकतम एक घंटे तक ही सीमित रखा जाना चाहिए। वहीं, 6 से 12 साल के बच्चों को स्क्रीन के सामने एक या दो घंटे से ज्यादा समय नहीं बिताना चाहिए।

बच्चे नहीं ले पाते पर्याप्त नींद

स्वास्थ्य मंत्री जैकब फोर्समेड ने बताया कि इस तरह घंटों स्क्रीन के सामने बिताने से 15 साल के आधे से ज्यादा बच्चों को पर्याप्त नींद नहीं मिलती है। स्वास्थ्य एजेंसी ने 13 से 18 साल के बच्चों के लिए भी डिजिटल मीडिया और टेलीविजन स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताने से परहेज करने की हिदायत दी है। एजेंसी ने कहा कि 13 से 18 साल के बच्चों को स्क्रीन के सामने एक दिन में दो से तीन घंटे तक ही सीमित रखा जाना चाहिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button