भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने कहा- बेटियों पर गलत नजर डालने वालों को सिर्फ जेल नहीं भेजता, घर पर चलवाता हूं बुलडोजर; रायसेन में जल संसद योजना का शुभारंभ

मप्र के रायसेन जिले के ग्राम कहूला में प्रदेश स्तरीय जल संसद योजना के कार्यक्रम में जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत कार्यों का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। सीएम ने बेटियों की इज्जत मेरे लिए प्रदेश की इज्जत है। बेटियों की तरफ गलत निगाह डालने वाले दुराचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। मैं केवल उन्हें जेल नहीं भेजता। उनके घर पर बुलडोजर भी चलवाता हूं।

ये भी पढ़ें: खरगोन में चला मामा का बुलडोजर : दंगाईयों के घरों को किया जमींदोज, देखें VIDEO

हमारी संस्कृति ही जल संस्कृति है : सीएम शिवराज

जल संसद और जल अभिषेक अभियान कार्यक्रम में जनता को संबोधित कर पानी का महत्व बताया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी संस्कृति ही जल संस्कृति है। पानी ही अमृत है, जल ही अमृत है। पानी के बिना कोई जिंदा नहीं रह सकता। ‘रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून, पानी गए न ऊबरे, मोती मानुष चून’ पानी के बिना दुनिया का काम नहीं चल सकता।

राजा-महाराजा तालाब, कुआं, बावड़ी बनवाते थे : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने भी रामायण में कहा है कि ‘सिमट सिमट जल भरहिं तलावा। जिमि सदगुन सज्जन पहिं आवा’ तालाब के महत्व को तुलसीदास जी ने भी उस समय रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इस सृष्टि को आगे बढ़ाने के लिए पानी के बिना काम नहीं चल सकता। तालाब हमारी संस्कृति के अंग हैं। पुराने जमाने में राजा-महाराजा तालाब, कुआं, बावड़ी बनवाते थे। ताकि हम वर्षा के जल को रोककर जमीन में भेज सकें, लेकिन आज जलवायु परिवर्तन के कारण जल संकट आया है।

ये भी पढ़ें: खरगोन की घटना पर CM शिवराज की चेतावनी; बोले- मध्य प्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए नहीं है जगह, आगजनी पर कही ये बात

जंगल कम होने से वर्षा कम हो गई : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि हमने धरती से जल का बिना सोचे समझे खूब पानी निकाला। कई जगह तो हजार फीट पर पानी नहीं मिलता। हमने धरती माता के पेट में पानी भेजने की वापस व्यवस्था नहीं की। जंगल कम होने से वर्षा कम हुई। हरियाली कम हुई। गर्मी तेजी से बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि पेड़ कम हो गए जिसके कारण पानी जमीन में पहुंचाना कम हो गया। पेड़ कम होने से मिट्टी का कटाव ज्यादा होने लगा। इसलिए जल का संकट बढ़ गया।

आप सभी जल अभिषेक अभियान में जुड़ें : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि लगातार जल स्तर कम होने और पेड़ कटने के कारण 2050 तक धरती का तापमान 2 डिग्री बढ़ जाएगा। बारिश कम होगी या ज्यादा होगी। ग्लेशियर पिघलेगा, जिसके कारण समुंदर का जल स्तर बढ़ जाएगा। इसलिए जल अभिषेक अभियान चला रहे हैं। उन्होंने अगले साल मार्च तक प्रदेश में 5 हजार अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य रखा है। 10 हजार पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार करेंगे। पानी बचाने के लिए अलग-अलग, छोटी-छोटी जल संरचनाओं का निर्माण करेंगे। मैं आप सभी से अपील करता हूं आप भी इस अभियान से जुड़ें।

ये भी पढ़ें: खरगोन में कर्फ्यू के चलते परीक्षाएं स्थगित, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- जिन घरों से पत्थर आए हैं, उन घरों को बना देंगे पत्थर का ढेर

2 मई को पूरे प्रदेश में मनेगा लाड़ली लक्ष्मी दिवस : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि आप सभी यदि इस अभियान में सहयोग देंगे तो हम जल संरक्षण में मध्यप्रदेश को देश में नंबर-वन बना देंगे। हम गांव-गांव तालाब बनाएंगे,चैक डैम बनाएंगे, स्टॉप डैम बनाएंगे। साथ ही बरसात के पानी को जमीन तक पहुंचाने के लिए पेड़ भी जरूर लगाएं। 2 मई को पूरे प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा। 21 अप्रैल से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना प्रारंभ कर रहे हैं। इस बार हम 55 हजार रुपए देंगे। अपने-अपने गांव की आंगनवाड़ी को गोद लें, जिससे बच्चे कुपोषण से मुक्त रहें।

3 सालों में 30 लाख मकान बनाएंगे : सीएम

किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 हजार रुपए दे रहे हैं। हम भी 4 हजार रुपए दे रहे हैं। इस तरह प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए की निश्चित आय किसानों की हो रही है। 5 किलो राशन सिंतबर तक पीएम मोदी जी दे रहे हैं। हम भी 5 किलो राशन दे रहे हैं। सीएम ने कहा कि जिस घर में एक से ज्यादा परिवार रह रहे हैं उनको मुख्यमंत्री भू-आवासीय योजना में फ्री में प्लॉट दिया जाएगा। पीएम आवास में इस साल 10 लाख मकान बनाएंगे। अगले तीन सालों में 30 लाख मकान बनाएंगे। कोई गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा। सीएम ने कहा कि मेरे गरीब बेटा-बेटियों चिंता मत करना। खूब पढ़ाई करना। आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल में भी आप एडमिशन लेंगे तो फीस की चिंता मत करना। आपकी फीस आपका ये मामा भरवाएगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button