भोपालमध्य प्रदेश

खरगोन की घटना पर CM शिवराज की चेतावनी; बोले- मध्य प्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए नहीं है जगह, आगजनी पर कही ये बात

भोपाल। खरगोन जिले में राम नवमी पर खरगोन में हुई घटना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज बड़ा बयान दिया है। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश की धरती पर दंगाइयों का कोई स्थान नहीं है। घटना में शामिल दंगाइयों को चिन्हित कर लिया गया है। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: खरगोन में कर्फ्यू के चलते परीक्षाएं स्थगित, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- जिन घरों से पत्थर आए हैं, उन घरों को बना देंगे पत्थर का ढेर

दंगाई को छोड़े नहीं जाएंगे : सीएम

राम नवमी पूरे प्रदेश में अभूतपूर्व उत्साह के साथ मनाई गई। लेकिन खरगोन में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। दंगाई छोड़े नहीं जाएंगे। कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मध्य प्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है, चिन्हिंत कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कार्रवाई का मतलब केवल जेल भेजना नहीं है। जिन्होंने पत्थर चलाएं है, संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है उनको दंडित तो किया ही जाएगा, साथ ही नुकसान का आंकलन कर उसकी वसूली भी उनसे की जाएगी। हम किसी भी दंगाई को छोडे़ंगे नहीं।

नरवाई में आग न लगाएं : सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगजनी की घटना को लेकर अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में कुछ जगह खड़ी फसल में आग लगने की घटना हुई हैं। मेरी सभी से अपील है कि सावधानी रखें। जहां फसल खड़ी है वहां किसी भी कीमत पर नरवाई में आग न लगाएं। भूसा बनाने के लिए रीपर तभी चलाएं जब आसपास की फसल कट गई हो। क्योंकि उससे चिंगारी निकलने से आग लगने की घटना की आशंका होती है। बीड़ी, सिगरेट असावधानी से पीने से इस तरह की घटनाएं भीषण गर्मी में होती हैं, इसलिए जहां फसल खड़ी हो वहां सावधानी रखें, ताकि किसी किसान का नुकसान न हो।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button