ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के संवाद में CM का जुदा अंदाज, जनता के साथ बैठकर सुना पीएम मोदी का उद्बोधन

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम का जुदा अंदाज देखने को मिला। सीएम डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल की बाणगंगा बस्ती के निवासियों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री मोदी का उद्बोधन सुना। इस दौरान उनके साथ कार्यक्रम में महापौर मालती राय, विधायक भगवानदास सबनानी सहित भाजपा नेता भी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री ने चार जातियां पर दिया जोर : सीएम

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले, मुख्यमंत्री की गारंटी योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिला है। वहीं उन्होंने बताया कि विकसित भारत यात्रा की रेटिंग में मध्य प्रदेश नंबर वन पर चल रहा है। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चार जातियां पर जोर दिया, किसान, गरीब, महिला और युवा इस पर हम भी काम कर रहे हैं। देखें वीडियो…

कैदी और लोगों को भी मिले सरकारी योजनाओं का लाभ : सीएम

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि हर एक हाथ में काम हो, लोगों का जीवन बदले, खुशहाली आए प्रधानमंत्री के सपने का भारत बने हमारी सरकार उसी में काम कर रही है। वहीं जेलों के निरीक्षण पर बोले कि मेरे पास जेल विभाग है। इसलिए जेल में बंद कैदी और लोगों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसके प्रयास कर रहे हैं। वहीं बारिश में भीगे धान को लेकर कहा कि जहां जरूरत होगी वहां काम कर रहे हैं। सरकार सजग है।

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ और सोहनलाल वाल्मीकि ने ली विधायक पद की शपथ, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दिलाई शपथ

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button