
जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में नव निर्वाचित भाजपा पार्षदों की परिचय बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में 44 वार्डों में चुनकर आए भाजपा के पार्षदों समेत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व जबलपुर से सांसद राकेश सिंह, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेन्द्र बरूआ, विधायक केन्ट अशोक रोहाणी, विधायक पनागर सुशील तिवारी, पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, शहर भाजपा अध्यक्ष जी एस ठाकुर शामिल रहे।
हर किसी को खुश नहीं रख सकते : भार्गव
अपने प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री ने नाराज नेताओं को लेकर कहा कि जब चुनाव के लिए टिकिट बांटे जाते हैं तो हर किसी को खुश रख पाना संभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि यहां सारे लोग संत स्वाभाव के नहीं है और राजनीति संतों का जमावाड़ा नही है जहां सभी को खुश रखा जा सके।
निगम अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष के नामों पर चर्चा
सूत्रों की मानें तो इस बैठक में निगम अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष चयन के लिए नामों पर भी चर्चा हुई है। हालांकि, आधिकारिक जानकारी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इस बैठक में ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष जितेन्द्र जामदार, जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, आशीष दुबे, पूर्व महापौर सदानंद गोडवोले, अरुण द्विवेदी सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
ये भी पढ़ें – बिजली मीटर में लगाए जाने लगे क्यूआर कोड, अब नहीं आएगा गलत बिल- सबकुछ होगा पारदर्शी