Shivani Gupta
7 Jan 2026
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी विदेश यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार को दुबई के भारत मार्ट पहुंचे। यह प्लेटफॉर्म भारतीय एमएसएमई उत्पादों को वैश्विक बाजार से जोड़ने की दिशा में एक प्रमुख केंद्र बन रहा है। मुख्यमंत्री ने यहां मध्यप्रदेश की एमएसएमई यूनिट्स को इस मंच से जोड़ने की संभावनाओं और रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। इसी दौरान उन्होंने दुबई की प्रसिद्ध लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। अब वे आज रात स्पेन की राजधानी मैड्रिड के लिए रवाना होंगे, जहां वे मध्यप्रदेश के लिए विदेशी निवेश को आकर्षित करने की दिशा में कई प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को दुबई में आयोजित ‘इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश बिजनेस फोरम’ के दौरान वहां मौजूद उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए प्रदेश की निवेश संभावनाओं को प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भारत का विरोध किसी देश से नहीं बल्कि आतंकवादियों से है। इस मंच से उन्होंने टेक्सटाइल, पर्यटन, एमएसएमई सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वस्त किया कि राज्य सरकार निवेशकों को केवल प्रचलित प्रोत्साहनकारी नीतियों का ही नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर उनसे हटकर अतिरिक्त सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी।
दुबई में बसे भारतीय मूल के उद्योगपतियों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उद्यमिता का मतलब केवल धन संग्रह करना नहीं, बल्कि उस धन को उद्यम में लगाकर व्यापार को विस्तार देना है। उन्होंने कहा कि दुबई के भारतीय उद्योगपति इस सोच को सफलतापूर्वक लागू कर रहे हैं और स्थानीय विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने टेक्समास नामक टेक्सटाइल कंपनी का दौरा कर उसे “योजना पक्ष की श्रेष्ठता” का आदर्श उदाहरण बताया और कहा कि इस मॉडल को मध्यप्रदेश में भी लागू करने की कोशिश की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने दुबई में स्पष्ट संदेश दिया कि मध्यप्रदेश सभी प्रकार के उद्योगों और निवेशकों का स्वागत करता है। राज्य सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम दीर्घकालिक और सतत विकास की सोच के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय संस्कृति और खानपान ने वैश्विक स्तर पर व्यापारिक सफलता में अहम भूमिका निभाई है, जिसे मध्यप्रदेश में भी सशक्त रूप से प्रस्तुत किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अब अपनी विदेश यात्रा के अगले पड़ाव में स्पेन जाएंगे। वहां वे मैड्रिड शहर में आयोजित होने वाले विभिन्न वैश्विक निवेशक सम्मेलनों और बिजनेस मीटिंग्स में भाग लेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य मध्यप्रदेश को एक निवेश फ्रेंडली डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना और यूरोपीय निवेशकों को आकर्षित करना है।