
भोपाल। मध्य प्रदेश की नवगठित 16वीं विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी दिल्ली के लिए निकल गए हैं। दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ बैठक होगी। जिसमें मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंथन होगा।
बीजेपी लोकसभा चुनाव के हिसाब से मंत्रिमंडल के चेहरे तय करने में जुटी है। इसके चलते मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी दिल्ली गए हैं।
दिल्ली में कल से बीजेपी की दो दिवसीय बड़ी बैठक
हाईकमान के साथ चर्चा के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव दिल्ली में रात्रि विश्राम कर सकते हैं। कयोंकि दिल्ली में कल से बीजेपी की दो दिवसीय बड़ी बैठक होगी, जिसमें सीएम शामिल हो सकते हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 22-23 दिसंबर को होने वाली बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारियों सहित सभी मोर्चों के अध्यक्षों को भी बुलाया गया है।
चौंकाने वाला हो सकता है मंत्रिमंडल
मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नाम मुख्यमंत्री की तरह चौंकाने वाले हो सकते हैं। सीएम चयन फॉर्मूला को माना गया तो पिछली भाजपा सरकार के एक दर्जन से अधिक नाम बाहर हो सकते हैं। इनमें गोपाल भार्गव, गोविंद राजपूत, विजय शाह और बिसाहूलाल सिंह जैसे नाम भी संभावित हैं। राजनीतिक पंडित मान रहे हैं कि टीम मोहन में ज्यादातर विधायक पहली बार मंत्री या राज्यमंत्री के तौर पर शामिल होंगे।
टीम मोहन को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और वीडी शर्मा से रायशुमारी की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए ही मंत्री बनाए जाएंगे। इसमें जातीय, क्षेत्रीय और प्रभाव रखने वाले विधायकों को शामिल किया जाएगा। चूंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा मालवा से हैं, इसलिए ज्यादा मशक्कत करना पड़ रही है।
क्षेत्रवार इन विधायकों को लेकर चल रहा मंथन
- चंबल-ग्वालियर : प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर, नरेन्द्र सिंह कुशवाह भिंड, अमरीश शर्मा लहार, राकेश शुक्ला मेहगांव।
- बुंदेलखंड : भूपेन्द्र सिंह खुरई, शैलेन्द्र जैन सागर, प्रदीप लारिया नरयावली, ललिता यादव-छतरपुर, धर्मेन्द्र लोधी जबेरा।
- विंध्य : शरद कोल ब्यौहारी, मनीषा सिंह जयसिंह नगर, प्रदीप पटेल मऊगंज, दिव्यराज सिंह सिरमोर।
- महाकौशल : संजय पाठक विजयराघवगढ़, अजय विश्नोई पाटन, अशोक रोहाणी जबलपुर छावनी, ओमप्रकाश धुर्वे शहपुरा और राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम को लेकर मंथन चल रहा है।
- मध्य क्षेत्र : हेमंत खंडेलवाल बैतूल, महेन्द्र सिंह चौहान भैंसदेही, कृष्णा गौर गोविंदपुरा, रामेश्वर शर्मा हुजूर।
- मालवा-निमाड़ : रमेश मेंदोला-इंदौर-2, इंदर सिंह परमार शुजालपुर, गायत्री राजे पंवार देवास, अर्चना चिटनीस बुरहानपुर, बालकृष्ण पाटीदार खरगोन, तुलसीराम सिलावट सांवेर और चैतन्य काश्यप रतलाम शहर।
2 Comments