अंतर्राष्ट्रीय

चीन : किंडर-गार्टन में नकाबपोश ने बरपाया कहर, चाकू से किया हमला; 3 लोगों की मौत, 6 घायल

दक्षिण-पूर्व चीन के जियानक्सी प्रांत के एक किंडर-गार्टन (बच्चों के स्कूल) में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।

कौन है हमलावर?

पुलिस अधिकारी ने कहा शुरूआती जांच में संदिग्ध हमलावर की पहचान लीयू मौहूई नाम एक स्थानीय नागरिक के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 48 साल बताई जा रही है। हमलावर मास्क और कैप पहनकर अन्फू काउंटी के एक प्राइवेट किंडर-गार्टन में घुस गया था। जिसके बाद उसने हमला करना शुरू कर दिया।

वारदात की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने उसकी तलाशी के लिए टीमों का गठन कर दिया है।

चीन के स्कूलों में पहले भी हो चुके हैं चाकू से हमले

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल 2021 में चीन के गुआंग्शी जुआंग स्वायत्त क्षेत्र में स्थित एक किंडर-गार्टन स्कूल में चाकूबाजी की घटना सामने आई थी। पुलिस ने 24 वर्षीय हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था। हांगकांग की मीडिया ने बताया कि शख्स का पत्नी से तलाक हो गया था जो उस स्कूल में काम करती थी। इस हमले में 16 बच्चे और दो टीचर बुरी तरह से घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें- ताइवान पहुंचीं अमेरिकी स्पीकर Nancy Pelosi, भड़के चीन ने किया 6 जगहों पर लाइव फायर ड्रिल का ऐलान

सालभर पहले ही, उसी क्षेत्र में एक प्राइमरी स्कूल में चाकू से किए गए हमले में 40 लोग घायल हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2020 में गुआंग्शी जुआंग के वुजोउ के स्कूल में हुए हमले में 39 छात्र, स्कूल के स्टाफ के दो लोग और हेड मास्टर घायल हो गए थे। हमले को लेकर एक सुरक्षा गार्ड पर शक था, जिसे मौके पर ही धर दबोचा गया था।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button