शिक्षा और करियर

CLAT 2022 : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की फाइनल आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2022) की फाइनल आंसर-की को जारी कर दिया है। इसके साथ ही परीक्षा के रिजल्ट के जल्द ही जारी होने की संभावना भी बढ़ गई है। उम्मीदवार फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर विजिट करके डाउनलोड कर सकते हैं।

कब हुई थी परीक्षा ?

19 जून को देशभर के 81 शहरों के 131 केंद्रों पर UG और PG दोनों कोर्स के लिए CLAT 2022 का आयोजन किया गया था। इन परीक्षाओं के लिए 60,895 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 56472 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

अब दर्ज नहीं हो सकेगी आपत्ति

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से जारी की गई उत्तर कुंजी अंतिम है और इस पर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने का कोई भी मौका नहीं मिलेगा। बता दें कि कंसोर्टियम ने 20 जून 2022 को CLAT 2022 की अंतरिम उत्तर कुंजी जारी की थी और इस पर उम्मीदवारों से आपत्ति आमंत्रित की गई थी।

इन्हीं आपत्तियों पर समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की को जारी किया गया है। उम्मीदवार इससे अपने अंकों का भी अंदाजा लगा सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें आसंर-की

  • सबस पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर विजिट करें।
  • इसके बाद UG/PG के लिए आंसर की पर क्लिक करें।
  • CLAT आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

इस वजह से क्लैट परीक्षा देना होता है जरूरी

इस लॉ एंट्रेंस टेस्ट के जरिए छात्रों को देश के कई विश्वविद्यालय में अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) के कोर्स में एडमिशन दिया जाता है। बता दें कि देश के प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में एडमिशन हासिल करने के लिए क्लैट परीक्षा देना बेहद जरूरी है। इसके बिना अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले पाना संभव नहीं है। यही वजह है कि छात्र इस एग्जाम की तैयारी काफी पहले से शुरू कर देते हैं।

ये भी पढ़ें- Agneepath Recruitment : एयरफोर्स भर्ती का शेड्यूल जारी, 24 जून से होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन; ऐसे करें आवेदन

संबंधित खबरें...

Back to top button