Naresh Bhagoria
8 Jan 2026
Naresh Bhagoria
8 Jan 2026
Manisha Dhanwani
8 Jan 2026
Shivani Gupta
7 Jan 2026
भोपाल। महिला क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहीं मप्र की बेटी क्रांति गौड़ से मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बात की। बिहार में चुनावी सभाएं लेने के लिए रवाना होने से पहले डॉ. यादव ने वीडियो कॉल पर क्रांति से बात की और उन्हें विश्व विजेता बनने पर ढेर सारी बधाई दी। डॉ. यादव ने क्रांति से पूछा कि ट्राफी जीतने के बाद नींद आई कि नहीं? इस पर क्रांति ने कहा- उस दिन तो बढ़िया सुकून की नींद आई, एक दिन पहले जरूर ज्यादा सोचना पड़ रहा था कि कल फाइनल मैच है, लेकिन जब ट्राफी उठा ली तो फिर बहुत सुकून की नींद आई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉल के दौरान क्रांति गौड़ के परिश्रम, लगन और डेडिकेशन की तारीफ की। बातचीत शुरू होते ही क्रांति ने डॉ. यादव से पूछा- आप कैसे हैं? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा- बहुत बढ़िया। फिर डॉ. यादव ने कहा कि –बहुत बधाई तुमको, बहुत आनंद आ गया। हमारी छोटी सी बहन इतनी जोरदार और ऐसा रिकॉर्ड बनाया कि पूरा देश, पूरा प्रदेश और हम सब पर आप लोगों पर गर्व कर रहे हैं। मप्र की बेटी होने के नाते और आनंद बढ़ जाता है, क्रांति ने क्रांति कर दी।
डॉ. यादव ने कहा, आपका गेम, परफॉर्मेंस बहुत अच्छा था। आपकी इस सफलता से कई लोगों को प्रेरणा मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से देश आगे बढ़ रहा है, हम लोग भी प्रयास कर रहे हैं कि हमारी बहन-बेटियां आगे बढ़ें, सभी खिलाड़ी आगे बढ़ें। इसलिए मैंने बधाई देने के लिए ऑपको कॉल किया है। मेरी तरफ से आपको बहुत बधाई। माता-पिता को नमस्कार बोलना। हमारी क्रांति और आगे बढ़े यह मेरी शुभकामनाएं है।
मुख्यमंत्री ने क्रांति से कहा कि आपके प्रोत्साहन के लिए हमने एक करोड़ रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है। आप यहां आओगी तो एक करोड़ का चैक आपको दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि क्रांति गौड़, मप्र के छतरपुर जिले के घुवारा गांव की रहने वाली हैं। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद, उन्होंने कठिनाइयों को पार कर यह मुकाम हासिल किया है। वर्ल्ड कप में उन्होंने 9 विकेट लिए हैं। विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रचा है।