
छिंदवाड़ा जिले में अनियंत्रित होकर बाइक फिसल गई। इस घटना में 2 युवक की जान चली गई, जबकि 2 बुरी तरह घायल हो गए। ये हादसा बिछुआ के केकड़ा गांव के पास हुआ। बताया जाता है कि ये सभी शादी के सामान की खरीदी करने के लिए बिछुआ आए थे।
ये भी पढ़ें: शिक्षक बनेंगे CM शिवराज : बोले- महीने में दो बार स्कूल में पढ़ाने जाऊंगा… शिक्षा विभाग अनुमति देगा तो…
हादसे में 2 की मौत, 2 घायल
जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय विक्की चौहान नामक युवक अपने साथी 15 वर्षीय आकाश यादव और दो अन्य युवकों के साथ शादी के सामान की खरीदी करने के लिए बिछुआ आए थे। जहां से सामान खरीदने के बाद चारों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस केकड़ा गांव जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में विक्की चौहान और आकाश यादव की मौत हो गई, जबकि उनके साथ सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे के अलग-अलग कारण
घटना में घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि चारों युवकों ने शराब का सेवन किया था, जबकि ये भी दावा किया जा रहा है कि किसी ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मारी, जिसकी वजह से हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।