Manisha Dhanwani
11 Jan 2026
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत (ज्यूडिशियल रिमांड) में भेज दिया है। इससे पहले ED ने चैतन्य से 5 दिन तक पूछताछ की थी।
इस पूरे मामले के बीच सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ED को फटकार लगाते हुए कहा कि राजनीतिक लड़ाइयां चुनाव के जरिए लड़ी जानी चाहिए, जांच एजेंसियों के जरिये नहीं। शीर्ष अदालत ने सवाल किया कि, “ED का राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल क्यों हो रहा है?”
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर केंद्र सरकार और ED पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा – “सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी केंद्र सरकार के खिलाफ है। यह ED के गाल पर तमाचा है। अब यह साफ हो गया है कि ED भाजपा के एक विंग की तरह काम कर रही है।” बघेल ने कहा कि BJP देशभर में विपक्ष को कमजोर करने के लिए ED का दुरुपयोग कर रही है और यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।
ED के अनुसार, इस कथित घोटाले में शराब कारोबारी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने चैतन्य बघेल के साथ मिलकर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध रकम को मैनेज किया। यह पैसा अनवर ढेबर ने दीपेन चावड़ा के जरिए आगे पहुंचाया गया। फिर यह रकम राम गोपाल अग्रवाल तक गई। चैतन्य बघेल के निर्देश पर इसमें से 100 करोड़ रुपये नकद केके श्रीवास्तव को दिए गए। पप्पू बंसल ने यह भी बताया कि उसे सिर्फ 3 महीने में 136 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इस घोटाले से जुड़ी जानकारी ED को अनवर ढेबर और नीतेश पुरोहित की व्हाट्सऐप चैट से भी मिली है।