ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, दो की मौत, अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर हादसा

अंबिकापुर। अंबिकापुर-बनारस मेन रोड पर 11 जुलाई की रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा चठिरमा मोड़ के पास हुआ। गाड़ी में सवार 5 लोग कॉलेज स्टूडेंट थे। हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं।

गाड़ी में सवार थे दो लड़कियां और तीन लड़के

हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुआ। कार में दो लड़कियां और तीन लड़के सवार थे। बताया जा रहा है कि सभी नशे की हालत में थे। तेज रफ्तार के कारण स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए और सवार सीटों से उछल गए।

एक नाबालिग छात्रा और युवक की मौत

हादसे में पीछे बैठी 17 साल की छात्रा सारिका मिंज और एक युवक जतिन कुमार कुजूर की मौत हो गई। सारिका अंबिकापुर के उर्सुलाइन स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी और तीन दिन पहले बिना किसी को बताए घर से निकली थी। जतिन जशपुर जिले के जरिया गांव का रहने वाला था।

घायलों को तीन अस्पतालों में भर्ती कराया गया

हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एक युवक को महावीर हॉस्पिटल, तीन को मिशन हॉस्पिटल, किशोरी को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

सारिका की मौत मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई। तीन अन्य घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे का CCTV सामने आया

यह भयानक हादसा एक घर के CCTV कैमरे में कैद हो गया है। घटना के वक्त बारिश भी हो रही थी और स्कॉर्पियो बहुत तेज गति से चल रही थी। चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सीधा पेड़ से टकरा गया।

घटना का सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए यहां क्लिक करें…

गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। गंभीर रूप से घायलों का इलाज चल रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button