
मप्र के छतरपुर जिले में नोगांव के पास झांसी-खजुराहो फोरलेन हाईवे पर अज्ञात कार ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को जोरदार टक्कर मारकर रौंद दिया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। भाई की शादी का कार्ड देकर लौट रहे थे।
ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा : सड़क हादसे में 2 की मौत, शादी का सामान लेकर बाइक से लौट रहे थे 4 युवक; 2 घायल
शादी के कार्ड देकर लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक, खरगापुर थाना क्षेत्र के फुटेर गांव के निवासी रतन यादव (50), दीपक यादव (20), (चाचा-भतीजे) अपने रिश्तेदारी में शादी के कार्ड देकर लौट रहे थे तभी 4 लाइन सड़क पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में मृतक दीपक की 15 दिन पहले ही शादी हुई थी।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराके परिजन के सुपुर्द कर दिया है। बताया गया है कि मृतक दीपक की शादी 15 दिन पहले ही हुई थी। इस हादसे से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।