
स्पोर्टस डेस्क। भारत और बांग्लादेश के दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 229 रन का टारगेट दिया। बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। बांग्लादेश के तौहीद हृदोय ने शानदार शतक लगाया। भारत की और से मोहम्मद शमी ने पंजा खोला, तो वहीं अक्षर पटेल अपनी हैट्रिक से चूक गए।
भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच जारी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 49.4 ओवर में 228 रनों पर ढेर हो गई।
तौहीद के शतक और जैकर की फिफ्टी से संभला बांग्लादेश
बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही। पहले ही ओवर में शमी ने सौम्य सरकार (0) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया। फिर अगले ओवर में हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (0) को विराट कोहली के हाथों लपकवा दिया। सातवें ओवर में शमी ने मेहदी हसन मिराज (5) को आउट करके भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई। मेहदी का कैच शुभमन गिल ने लपका। बांग्लादेश ने स्कोर 10 ओवर तक 39 रन पर 5 विकेट था।
छठे विकेट के लिए जैकर अली और तौहीद हृदोय के बीच रिकॉर्ड 154 रनों की साझेदारी हुई। तौहीद हृदोय ने 114 गेंद में शतक जड़ दिया है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के आए। तौहीद हृदोय ने मुश्किल वक्त में टीम के लिए शतक जड़ा है। वहीं जाकिर अली 114 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हुए।
शमी ने बनाया आनोखा रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके। वनडे टूर्नामेंट में 5वीं बार 5 विकेट हॉल लेने का बड़ा कारनामा किया। उन्होंने 5वीं बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। इसके साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शमी वनडे में सबसे कम गेंदों पर 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा। स्टार्क ने 5240 गेंदों पर 200 विकेट झटके थे। जबकि शमी ने महज 5126 गेंदों में ही 200 विकेट का आंकड़ा छू लिया। भारत के लिए हर्षित राणा ने अपने पहले आईसीसी टूर्नामेंट में 3 विकेट झटके और अक्षर पटेल को भी 2 विकेट मिले।
हैट्रिक से चूके अक्षर
अक्षर पटेल ने लगातार दो बॉल पर 2 विकेट लिए। वे हैट्रिक पर थे, लेकिन रोहित से स्लिप पर जाकिर अली का कैच ड्रॉप हो गया और अक्षर हैट्रिक लेने से चूक गए। उन्होंने अपने पहले ओवर की दूसरी बॉल पर तंजीद हसन (25 रन) और मुश्फिकुर रहीम (0) को पवेलियन की राह दिखाई।
रोहित बने 11 हजार रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज प्लेयर
रोहित वनडे करियर में 11 हजार रन पूरे कर चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पारी में रोहित ने 12 रन बनाते ही 11 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया है। उन्होंने 261 पारियों में यह आंकड़ा हासिल किया है। वे सबसे तेज 11 हजार रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में कोहली नंबर-1 पर हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में भाजपा सरकार का गठन, सीएम रेखा गुप्ता को पांच विभागों की जिम्मेदारी, इन 7 नेताओं को मिला मंत्री पद
One Comment