जबलपुरमध्य प्रदेश

अवैध स्किन क्लीनिक सील: BHMS डिग्री धारक डॉक्टर कर रहे थे एलोपैथिक इलाज

जबलपुर। मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी कार्यालय द्वारा गठित चिकित्सा अधिकारियों की टीम ने शनिवार को राइट टाउन में चलाई जा रही अवैध स्किन क्लीनिक की जांच कर उसे बंद करा दिया गया है। कार्रवाई के दौरान डॉ. मीत क्लीनिक के नाम से संचालित इस क्लीनिक पर कोई भी चिकित्सक नहीं पाया गया। यहां BHMS डिग्री धारक एलोपैथी पद्धति से इलाज किया जा रहा था।

लेजर से उपचार की मिली मशीनें

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस क्लीनिक में ब्लड से पीआरपी बनाने की तथा लेजर से उपचार संबंधी मशीनें भी पाई गई थीं। क्लीनिक संचालित करने वाले व्यक्ति के पास ड्रग लायसेंस नहीं था और इसका रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया गया था। कार्रवाई के दौरान पाया गया कि जबलपुर के अलावा डॉ. मीत के नाम से इंदौर और भोपाल में अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: शादी की खुशियां मातम में बदली: धार में दुल्हन पक्ष कर रहा था बारात का इंतजार, हादसे में दूल्हे की मौत

इन स्वास्थ्य अधिकारियों ने की कार्रवाई

डॉ. मीत क्लीनिक की आकस्मिक जांच की कार्रवाई जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके वर्मा के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में डॉ. एहतेशाम अंसारी एवं डॉ. विभोर हजारी भी शामिल थे। अवैध रूप से गैर प्रशिक्षित चिकित्सक डॉ. मतरंजन द्विवेदी द्वारा संचालित इस क्लीनिक के बारे में गत दिवस नर्सिंग होम एसोसिएशन द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को जानकारी दी गई थी।

ये भी पढ़ें: VIDEO: दिग्विजय ने दी कार्यकर्ताओं को चेतावनी; 2023 का चुनाव आखिरी है, ईमानदारी से नहीं लड़े तो वापस नहीं आएगी कांग्रेस

संबंधित खबरें...

Back to top button