मध्यप्रदेश के मंडला में कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में घटनास्थल पर चार लोगों की मौत हो गई। ये हादसा नेशनल हाईवे-30 मनोहरी के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के रहने वाले थे। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
रायपुर से जबलपुर जा रहे थे कार सवार
ये घटना मोतीनाला थाना इलाके की बताई जा रही है। मोती नाला थाना पुलिस के मुताबिक ट्रक मंडला से रायपुर की ओर जा रहा था। कार रायपुर से जबलपुर की ओर जा रही थी। मनोहरी के पास कार और ट्रक आमने-सामने आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार चारों व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक कवर्धा के रहने वाले थे
बताया जा रहा है कि मृतक छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के रहने वाले थे। मृतकों के नाम प्रदीप, कमलेश, ललित चन्द्रवंशी और कान्हा दुबे हैं। सभी की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है।
CM शिवराज ने किया शोक व्यक्त
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडला जिले में हुई सड़क दुर्घटना में 4 अनमोल जिंदगियों के असमय निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। सीएम ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति व परिजनों को ये शोक सहन करने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
[embed]https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1469573117152735233?s=20[/embed]
मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें