ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Shivpuri News : इंदौर से ग्वालियर जा रही बस पुल से गिरी, कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला, 8 लोग घायल

शिवपुरी। मध्य प्रदेश में बस हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में इंदौर से ग्वालियर जा रही अशोक ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर भेंसौरा पुल से नीचे जा गिरी। हादसे के वक्त कई सवारियां बस के अंदर फस गई, जिन्हें खिड़कियों से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची सुभाषपुरा थाना पुलिस ने घायल 7 से 8 यात्रियों को मोहना और ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी यात्रियों को मामूली चोट आई हैं। इस दुर्घटना का कारण बस का टायर फटना बताया जा रहा है।

यात्रियों में मची चीख पुकार

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह अशोका ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस क्रमांक एमपी 13 पी 5052 इंदौर से ग्वालियर की ओर जा रही थी। इस दौरान सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में फोरलेन ओवर ब्रिज पर अचानक बस का टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित हो गई। बस पुल से नीचे गिरकर पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस के पलट से कई सवारियां बस के अंदर फंस गई थी, जिन्हें बस स्टॉप और सवारी में खिड़की के कांच तोड़कर उनको बाहर निकाला।

गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया

हादसे की सूचना मिलते ही सुभाषपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। वहीं गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस के के अनुसार करीब 7 से 8 यात्रियों को चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए भेज दिया गया है। बाकी यात्रियों को मामूली चोट आई हैं। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- MP WILD LIFE NEWS : पन्ना टाइगर रिजर्व में दिखे दुर्लभ काले भेड़िए, वन्य जीवों के लिए खुशखबरी, लेकिन चिंता की बात भी

संबंधित खबरें...

Back to top button