ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में प्रशासन की कार्रवाई : अमूल्य गार्डन पर चला बुलडोजर, ढाबे में अवैध तरीके से शराब की हो रही थी बिक्री

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ढाबे में शराब की बिक्री पाए जाने पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई करते हुए ढाबे का अतिक्रमण ढहा दिया। शनिवार को जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की। रेस्टोरेंट (ढाबे) में अवैध तरीके से शराब बिक रही थी और ग्राहकों को पिलाई भी जा रही थी।

निगम ने कई बार जारी किए थे नोटिस

भोपाल स्थित बावड़यिां ब्रिज के पास ईश्वर नगर के इस ढाबे का अतिक्रमण हटाया गया। ये होटल बिना किसी अनुमति के संचालित हो रहा था और इसमें लगातार अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थी। इसके पूर्व भी संचालक को नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा अनेक बार नोटिस जारी किए जा चुके थे।

ढाबे में शराब का अवैध विक्रय हो रहा था

बताया जा रहा है कि अमूल्य गार्डन नाम का ये प्रतिष्ठान दिल्ली निवासी अम्या कुमार दत्ता की जमीन पर बना था। संचालक विजय कुमार मिश्रा इस जमीन को किराए पर लेकर इसमें रेस्टोरेंट कम ढाबा चला रहा था। ढाबे में शराब का अवैध विक्रय, शराब पिलाना और अन्य गतिविधियां संचालित हो रही थी।

मौके पर भारी पुलिस बल रहा मौजूद

जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। ताकि, किसी प्रकार के हंगामा होने पर उससे निपटा जा सके। वहीं एसडीएम क्षितिज शर्मा, तहसीलदार मनीष शर्मा समेत पुलिस और आबकारी विभाग का अमले की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button