Manisha Dhanwani
21 Oct 2025
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बीएसएफ (BSF) के जवान के अचानक लापता होने की खबर ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ की 60वीं बटालियन में तैनात जवान सुगम चौधरी 31 जुलाई 2025 की रात अपने बटालियन मुख्यालय, पंथाचौक से अचानक गायब हो गए।
जवान के गायब होने के तुरंत बाद बीएसएफ ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस स्टेशन पंथाचौक में दर्ज कराई गई है। अब बीएसएफ और पुलिस मिलकर जवान को खोजने में जुटी हैं।
यह पहली बार नहीं है जब कोई बीएसएफ जवान इस तरह से लापता हुआ हो। दिसंबर 2023 में एक जवान ड्यूटी पर लौटते समय लापता हो गया था। मई 2024 में जम्मू से एक बीएसएफ एएसआई के लापता होने की खबर आई थी। इन घटनाओं ने सुरक्षा बलों के मानसिक स्वास्थ्य, सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सुरक्षा एजेंसियां हरसंभव कोशिश कर रही हैं कि जवान का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके। अभी तक जवान सुगम चौधरी के लापता होने की कोई वजह सामने नहीं आई है।