जबलपुरमध्य प्रदेश

डिंडौरी : तालाब में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में शुक्रवार को मेहंदवानी थाना मुख्यालय अंतर्गत बैगान टोला निवासी 16 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। इस दौरान तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

ये भी पढ़ें- डिंडौरी में मकान गिरने से हादसा, घर में सो रहे लोग मलबे में दबे

जानें पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में बैगान टोला में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब का निर्माण कराया गया है। बैगान टोला निवासी सुरेश पिता विष्णु बैगा शुक्रवार सुबह गांव के ही एक बालक के साथ उसी तालाब में नहाने गया था। तभी अचानक सुरेश नहाते समय गहरे पानी में चला गया और पानी में डूबने लगा। तालाब के पास मौजूद अन्य बालक ने सुरेश को डूबते देखा और बैगान टोला पहुंचकर सुरेश के परिवार वालों को घटना के बारे में बताया। जिसके बाद परिजन और ग्रामीण तत्काल तालाब पहुंच गए, लेकिन तब तक सुरेश की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- शहडोल से डिंडौरी जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 10 यात्री घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button