भोपाल। मप्र शिक्षकों के धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। इसको लेकर लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आदेश जारी किया गया है। दरअसल, शिक्षकों द्वारा पेंशन आदि की मांग को लेकर राजधानी भोपाल में 25 दिसंबर को धरना-प्रदर्शन की तैयारी की गई थी।
ये भी पढ़ें: MP को नए साल में मिली सौगात: इंदौर से शारजाह के लिए शुरू होगी फ्लाइट, सिंधिया बोले- विश्व से जोड़ने की तरफ एक और कदम

25 दिसंबर से धरना-प्रदर्शन की तैयारी
लोक शिक्षण आयुक्त के जारी आदेश में कहा गया है कि राजधानी भोपाल और अन्य स्थान पर 25 दिसंबर से शिक्षक धरना-प्रदर्शन की तैयारी में है। नवीन संवर्ग के शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन ऐसे समय में किया जा रहा है। जहां कोरोना के कारण पूर्व से ही पढ़ाई का काफी नुकसान हो चुका है। इसके अलावा परीक्षाएं भी नजदीक है।
धरना-प्रदर्शन की वीडियोग्राफी की जाए
कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि जिला अंतर्गत यह शिक्षक और शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन आदि किया जा रहा हो, ऐसी घटनाओं की वीडियोग्राफी कराई जाए। वही वीडियोग्राफी के माध्यम से प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों की व्यक्तिगत पहचान की जाए। जिसके बाद उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। इतना ही नहीं लोक शिक्षण आयुक्त ने इस मामले में 28 दिसंबर तक आवश्यक रिपोर्ट कार्यालय में प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर मंत्रालय में बैठक, सीएम ने कहा- सभी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को रखें चाक-चौबंद
50 हजार शिक्षक डालेंगे डेरा
जानकारी के मुताबिक, मप्र में 25 दिसंबर को करीब 50 हजार शिक्षक राजधानी में एकत्रित होने की संभावना है। 6 दिन तक शिक्षक राजधानी में डेरा डालेंगे। इस दौरान शिक्षक सरकार के सामने कई तथ्यात्मक व्याकरण बात रखने के अलावा पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करेंगे। साथ ही शिक्षक क्रमोन्नति पर भी अपनी मांग बुलंद करेंगे।