
वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद का ASI सर्वे कराने की इजाजत दे दी है। विवादित हिस्से को छोड़ कर पूरे परिसर की ASI सर्वे को मंजूरी मिली है। मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का विरोध किया था, लेकिन कोर्ट ने सभी दलीलों को सुनने के बाद यह फैसला सुनाया। दरअसल, वाराणसी के चर्चित श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मामले में 14 जुलाई को मस्जिद का सर्वे कराने की याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई थी। जिसके बाद जिला जज ने ऑर्डर रिजर्व कर लिया था। वहीं अब जज अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए ASI सर्वे का आदेश दे दिया है।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
संसद की कार्यवाही 24 जुलाई तक स्थगित
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही सोमवार (24 जुलाई) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही कुल 19 मिनट चली फिर इसे 24 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया। वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही कुल 18 मिनट चली। कांग्रेस ने सदन में मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। मानसून सेशन के पहले दिन गुरुवार को भी दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही मणिपुर घटना पर विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया था। जिसके बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।
राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार (24 जुलाई) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2023
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ED का छापा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी ने छापेमार कार्रवाई की है। रायपुर, रायगढ़ और कोरबा में कारोबारी और अफसरों के घर जांच चल रही है। ED की टीम के साथ CRPF के जवान भी आए हुए हैं जो घर के अंदर और बाहर तैनात हैं। रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित ऑफिसर कॉलोनी में आईएएस अफसर रानू साहू के घर पर भी सर्च जारी है।
रामदास अग्रवाल के जोरा स्थित अनुपम नगर के घर पर ईडी की टीम पहुंची है। रामदास अग्रवाल कोल और इस्पात कारोबार से जुड़े हुए हैं, रायपुर और रायगढ़ में इनका कारोबार है। पिछले दिनों इनके यहां आईटी की रेड भी पड़ी थी। कार्रवाई कोल स्कैम मामले के साथ नान और मार्कफेड में पीडीएस घोटाले के सिलसिले में चल रही है।
भारी बारिश के चलते इंदौर में स्कूलों की छुट्टी
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में भारी बारिश के चलते कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी ने सभी विद्यालयों में आज शुक्रवार 21 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया है। इंदौर में अब तक 13 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। तेज बारिश के कारण शहर में कई सड़कों पर पानी जमा हो गया। वहीं कलेक्टर ने स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध में एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
#इंदौर : भारी वर्षा को देखते हुए जिले में बंद रहेंगे सभी स्कूल, कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी ने किया अवकाश घोषित, ट्वीट के जरिए दी जानकारी, देखें tweet#Indore #PeoplesUpdate #HeavyRain #HolidayDeclared pic.twitter.com/74qRXCxMnf
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 21, 2023