Priyanshi Soni
29 Oct 2025
Manisha Dhanwani
29 Oct 2025
Priyanshi Soni
28 Oct 2025
Priyanshi Soni
28 Oct 2025
पीएम मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वह और पुतिन भविष्य की पहलों के लिए एक खाका तैयार करने पर भी सहमत हुए। उन्होंने कहा- ''राष्ट्रपति पुतिन के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने अपनी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी में विभिन्न मुद्दों पर प्रगति का जायजा लिया और भविष्य की पहलों के लिए एक खाका तैयार करने पर सहमति व्यक्त की। हमने ब्रिक्स की रूस की अध्यक्षता सहित आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का उपयोगी आदान-प्रदान किया।"
चंडीगढ़। अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह को देखते हुए 22 जनवरी को हरियाणा में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यह घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान की। पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दे दिया है कि 22 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रहनी चाहिए। मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित कई राज्यों ने 22 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रखे जाने की पहले ही घोषणा कर दी है। राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की ‘प्राण प्रतिष्ठा' 22 जनवरी को होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
चामराजनगर (कर्नाटक)। संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार सुबह कपड़े खरीदने के लिए जा रहे चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोल्लेगल में हुए इस हादसे में जान गंवाने वालों में दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, कोल्लेगल पाल्या गांव के संतोष (32) अपनी पत्नी सौम्या (28), बेटे अभि (9) और बेटी निथ्या साक्षी (4) के साथ मोटरसाइकिल पर खरीदारी के लिए बाजार जा रहे थे। जिनकनहल्ली के पास चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे संतोष, सौम्या और नित्या साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अभि ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव शोक में डूब गया।