अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

फाजिल्का सीमा BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने फाजिल्का सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मारकर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश करने वाले सीमा पार आतंकी-सिंडिकेट के नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर दिया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे सतर्क जवानों ने फाजिल्का जिले के सीमावर्ती गांव सरदारपुरा के पास पड़ने वाले इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ते एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को संदिग्ध गतिविधि करते हुए पाया। चौकस बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ता रहा। आसन्न खतरे को भांपते हुए और रात के समय सीमा पर हाई अलर्ट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आगे बढ़ रहे घुसपैठिए पर गोलियां चलायी और उसे मौके पर ही मार गिराया।

आज की अन्य खबरें…

पश्चिम सूडान हवाई हमले में 9 बच्चों की मौत, 11 घायल

खार्तूमपश्चिमी सूडान के उत्तरी दारफुर प्रान्त की राजधानी अल फशीर में रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के हवाई हमले में करीब नौ बच्चे मारे गए, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। एक स्थानीय प्रतिरोध समिति ने यह जानकारी दी। गैर-सरकारी समूह ने कहा- एक आरएसएफ ड्रोन ने अल-फशीर में अल-तिजानिया के पड़ोस की अल-हिजरा मस्जिद पर गोले-बारूद फेंके गए, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हवाई हमलों में लक्ष्य बनाए गए स्थान पर विस्थापितों को भोजन उपलब्ध कराने वाली एक रसोई चलाई जा रही थी। आरएसएफ ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि एल फशीर में 10 मई से भीषण संघर्ष चल रहा है। अल फशीर में चल रही जंग 15 अप्रैल 2023 के बाद से देश भर में आरएसएफ और सूडानी सशस्त्र बलों के बीच बड़े संघर्ष में तब्दील हो गई है।

मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने पिछले महीने एक अद्यतन रिपोर्ट में कहा था कि संघर्ष में अब तक 16,650 लोगों की जान जा चुकी है। संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन ने जून की शुरुआत में अपने अनुमान में बताया था कि सूडान में कम से कम 7.3 करोड़ लोग मौजूदा संघर्ष में आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं।

मिस्र में आवासीय इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत, 6 को बचाया

फाइल फोटो

काहिरामिस्र के दक्षिणी गवर्नरेट असीउत में सोमवार को एक आवासीय इमारत के गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट में असीउत के गवर्नर एस्सम साद के हवाले से कहा गया कि पीड़ितों के शव ढही हुई इमारत के मलबे के नीचे से बरामद किए गए हैं। वहीं, छह लोगों को बचाया गया है। ढही हुई इमारत और पड़ोसी घरों का निरीक्षण करने और प्रभावित लोगों को निकालने के लिए एक आपातकालीन इंजीनियरिंग समिति का गठन किया गया है। जबकि, नागरिक सुरक्षा बल मलबे के नीचे लापता लोगों की तलाश के लिए अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं। गवर्नर ने कहा कि एक राहत दल को घायलों, मृतकों के परिवारों और घटना से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button