Shivani Gupta
1 Dec 2025
Manisha Dhanwani
1 Dec 2025
Shivani Gupta
30 Nov 2025
खार्तूम। पश्चिमी सूडान के उत्तरी दारफुर प्रान्त की राजधानी अल फशीर में रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के हवाई हमले में करीब नौ बच्चे मारे गए, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। एक स्थानीय प्रतिरोध समिति ने यह जानकारी दी। गैर-सरकारी समूह ने कहा- एक आरएसएफ ड्रोन ने अल-फशीर में अल-तिजानिया के पड़ोस की अल-हिजरा मस्जिद पर गोले-बारूद फेंके गए, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हवाई हमलों में लक्ष्य बनाए गए स्थान पर विस्थापितों को भोजन उपलब्ध कराने वाली एक रसोई चलाई जा रही थी। आरएसएफ ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि एल फशीर में 10 मई से भीषण संघर्ष चल रहा है। अल फशीर में चल रही जंग 15 अप्रैल 2023 के बाद से देश भर में आरएसएफ और सूडानी सशस्त्र बलों के बीच बड़े संघर्ष में तब्दील हो गई है।
मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने पिछले महीने एक अद्यतन रिपोर्ट में कहा था कि संघर्ष में अब तक 16,650 लोगों की जान जा चुकी है। संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन ने जून की शुरुआत में अपने अनुमान में बताया था कि सूडान में कम से कम 7.3 करोड़ लोग मौजूदा संघर्ष में आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं।
फाइल फोटो[/caption]
काहिरा। मिस्र के दक्षिणी गवर्नरेट असीउत में सोमवार को एक आवासीय इमारत के गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट में असीउत के गवर्नर एस्सम साद के हवाले से कहा गया कि पीड़ितों के शव ढही हुई इमारत के मलबे के नीचे से बरामद किए गए हैं। वहीं, छह लोगों को बचाया गया है। ढही हुई इमारत और पड़ोसी घरों का निरीक्षण करने और प्रभावित लोगों को निकालने के लिए एक आपातकालीन इंजीनियरिंग समिति का गठन किया गया है। जबकि, नागरिक सुरक्षा बल मलबे के नीचे लापता लोगों की तलाश के लिए अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं। गवर्नर ने कहा कि एक राहत दल को घायलों, मृतकों के परिवारों और घटना से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।