Shivani Gupta
18 Nov 2025
Shivani Gupta
18 Nov 2025
श्रीनगर। नई दिल्ली से श्रीनगर जाने वाले विस्तारा विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के पास एक अज्ञात ने कॉल किया। उसने नई दिल्ली से श्रीनगर जा रहे विस्तारा विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी। जिसके बाद, एटीसी ने अन्य अधिकारियों को खतरे से आगाह करने के लिये अलार्म बजाया और तत्काल कार्रवाई करते हुए, विमान श्रीनगर में उतरते ही तुरंत एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया। उस दौरान, विमान में 177 यात्री सवार थे। प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी सुरक्षा जांच की गई।
श्रीनगर एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- विस्तारा विमान को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल फर्जी था और विमान को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने धमकी भरा कॉल करने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है, जिसने विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी है।
अमेरिका और ब्रिटेन के सैन्य विमानों ने लाल, अरब और भूमध्य सागर में अमेरिकी जहाजों पर सिलसिलेवार हमलों के बाद यमन के तीन प्रांतों में शिया आंदोलन अंसार अल्लाह (हूती) के ठिकानों पर 13 हमले किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका और ब्रिटिश लड़ाकू विमानों ने सना (मध्य यमन), पश्चिमी प्रांत होदेइदाह और दक्षिण पश्चिम में ताइज प्रांत में हूती के बैरकों और उपकरणों पर एक साथ कई हमले किए। यमन पर ये सघन हमले हूती नेता अब्दुल मलिक अल-हौथी के उस बयान के बाद हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके समूह ने पिछले साल नवंबर से लाल, अरब, भूमध्य और हिंद महासागरों में 100 से अधिक इजरायली, अमेरिका और ब्रिटेन के जहाजों पर हमले किए हैं। होदेइदाह प्रांत के एक अधिकारी ने बताया कि होदेइदाह शहर के दक्षिण-पूर्व में एक स्थानीय रेडियो स्टेशन की इमारत पर अमेरिकी और ब्रिटेन के लड़ाकू विमानों की बमबारी में कम से कम दो लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए।