Aakash Waghmare
12 Nov 2025
Aakash Waghmare
11 Nov 2025
Naresh Bhagoria
11 Nov 2025
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के रसलपुर थाना क्षेत्र में हाइवा और ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। कहलगांव के प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी सरफराज नवाज ने गुरुवार को बताया कि ऑटोरिक्शा पर सवार लोग कल देर रात एकचारी से धनौरा गांव की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में खड़हरा गांव के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान शिवनारायणपुर निवासी गौराडीह क्षेत्र निवासी रामचंद्र दास (48) और अमित कुमार (27) के रूप में की गई है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद भाग रहे हाइवा के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।