अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

कुल्लू जिले के पिरडी गांव में एक मकान में लगी भीषण आग, 40 लाख से ज्यादा नुकसान

कुल्लू हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के पिरडी गांव में गुरुवार को एक मकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में 40 लाख की सम्पत्ति का नुकसान होने का अनुमान है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मकान में आग लगने से अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू न पा सके। जिसके बाद घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुछ देर के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है।

आज की अन्य खबरें…

यूक्रेन के खारकीव पर रूसी मिसाइल हमला, 5 की मौत; 8 अन्य घायल

कीव। यूक्रेन के पूर्वी शहर खारकीव में बुधवार को हुए रूसी मिसाइल हमले में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, आठ अन्य घायल हो गए। यह जानकारी क्षेत्र के गवर्नर ओलेग सिनेगुबोव ने टेलीग्राम पर दी। सिनेगुबोव ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रूसी बलों ने खारकीव में एक औद्योगिक क्षेत्र पर क्रूज मिसाइल से हमला किया, जो एक इमारत को निशाना बना रहा था जहां एक प्रिंटिंग हाउस स्थित था। यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने कहा कि हमले से 10,000 वर्ग मीटर के इलाके में भीषण आग लग गई। हमलास्थल पर खोज और बचाव अभियान जारी है।

गोंडा में दो सड़क हादसों में दो युवकों समेत तीन की मौत, CCTV कैमरे की जांच की जा रही

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों समेत तीन की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के फरेंदा कानूनगो गांव के निवासी ओम प्रकाश वर्मा उर्फ राजू (25) और यादवेंद्र तिवारी (28) मजदूरी करने के लिए बलरामपुर आते-जाते थे। बुधवार देर शाम काम समाप्त करके दोनों युवक एक मोटरसाइकिल से बलरामपुर से घर लौट रहे थे।

एएसपी ने बताया कि रास्ते में गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर खरगूपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत देवतहा गांव के समीप पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर प्रकाश और यादवेंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button