
दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (डीयूईटी) 2022 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न पीजी और पीएचडी में इस साल एडमिशन के लिए आयोजित किए जाने वाली डीयूईटी 2022 के लिए अलॉटेड एग्जाम सिटी घोषित कर दी है। इसके साथ ही, एजेंसी ने प्रवेश परीक्षा शहर जानने के लिए लिंक को ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर एक्टिव किया है। बता दें कि इसे ट्रैवल प्लान बनाने के लिए जारी किया गया है।
कब जारी होंगे डीयूईटी एडमिट कार्ड ?
एनटीए ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (डीयूईटी) 2022 के लिए उम्मीदवारों की एग्जाम सिटी जारी कर दी है। लेकिन, एडमिट कार्ड अभी तक जारी नहीं किए हैं और न ही एजेंसी ने इसके लिए तय तारीख की घोषणा की है। जबकि, 17 अक्टूबर से परीक्षा शुरू होने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि एनटीए 15 अक्टूबर तक एडमिट कार्ड जारी कर सकता है।
ये भी पढ़ें- IIM CAT 2022 : आवेदन के लिए करेक्शन विंडो ओपन, जानें एडमिशन प्रोसेस
कैसे जानें अपना प्रवेश शहर
- उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट ac.in पर क्लिक करें।
- नोटिस बोर्ड सेक्शन में दिए गए संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- ओपन हुई पीडीएफ फाइल में दिए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डीयूईटी 2022 एग्जाम सिटी पेज पर जाएं।
- अपने अप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ के डिटेल्स के साथ लॉग-इन करके परीक्षा शहर जानें।