ग्वालियरमध्य प्रदेश

Burning Train: मुरैना में उधमपुर से दुर्ग जा रही दुर्ग एक्सप्रेस की 4 बोगियों में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

पंजाब के उधमपुर से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जा रही दुर्ग एक्सप्रेस के करीब चार एसी कोचों में शुक्रवार को मुरैना के हेतमपुर के पास आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रेन को हेतमपुर स्टेशन के पास रोक दिया गया। हालांकि जल्दी ही कोचों को अन्य कोचों से अलग कर दिया गया। साथ ही आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में सभी ट्रेन यात्री सुरिक्षत हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियाें ने पाया आग पर काबू

जानकारी के मुताबिक आग ट्रेन 20848 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस में लगी है। ट्रेन दिल्ली से दुर्ग की तरफ जा रही थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच और आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। सभी यात्री समय रहते ट्रेन से बाहर निकल गए। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रेन में आग के कारणों का पता नहीं लग सका है। आग लगने की सूचना मिलते ही मुरैना व ग्वालियर से रेलवे के अफसर रवाना हो गए।

ये भी पढ़े: Bhopal पटेल नगर केस : पांच लोगों ने आत्महत्या के उद्देश्य से जहर पिया, लेकिन पहले पालतू श्वान को भी जहर दिया

संबंधित खबरें...

Back to top button